Patna News: सांसदों के निलंबन के विरोध में पटना में भी 'इंडिया' गठबंधन प्रदर्शन; RJD, JDU और कांग्रेस ने निकाला मार्च

Patna News: सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने पटना में भी अपना विरोध जताया। इस प्रदर्शन मार्च में पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जदयू के रविंद्र सिंह, भाकपा माले विधायक संदीप सौरव एवं महागठबंधन के अन्य नेता सड़कों पर उतरे।

Patna News

पटना में सांसदों के निलंबन के विरोध में 'इंडिया' गठबंधन का प्रदर्शन

तस्वीर साभार : IANS

Patna News: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और आक्रोश मार्च निकाला। इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत पटना में राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा (माले), सीपीआई और सीपीआई (एम) ने संयुक्त रूप से लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों के निष्काषन के खिलाफ विरोध मार्च किया और पटना जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनसे तत्काल अपेक्षित कदम उठाने की मांग की गई।

पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जदयू के रविंद्र सिंह, भाकपा माले विधायक संदीप सौरव एवं महागठबंधन के अन्य नेता सड़कों पर उतरे। उन्होंने आयकर गोलंबर से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को बस इतनी सी बात पर निकाल बाहर कर दिया गया कि वे संसद में हुए सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बयान चाह रहे थे। बयान देने की बजाए बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से सभी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

संसद की गरिमा तार-तार

लोगों ने कहा कि मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया है। प्रदर्शनकारी बैनर और तख्तियां लिए थे। वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। प्रदेश के मुजफ्फरपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, सहित कई अन्य जिलों में भी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited