Patna News: सांसदों के निलंबन के विरोध में पटना में भी 'इंडिया' गठबंधन प्रदर्शन; RJD, JDU और कांग्रेस ने निकाला मार्च

Patna News: सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने पटना में भी अपना विरोध जताया। इस प्रदर्शन मार्च में पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जदयू के रविंद्र सिंह, भाकपा माले विधायक संदीप सौरव एवं महागठबंधन के अन्य नेता सड़कों पर उतरे।

पटना में सांसदों के निलंबन के विरोध में 'इंडिया' गठबंधन का प्रदर्शन

Patna News: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और आक्रोश मार्च निकाला। इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत पटना में राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा (माले), सीपीआई और सीपीआई (एम) ने संयुक्त रूप से लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों के निष्काषन के खिलाफ विरोध मार्च किया और पटना जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनसे तत्काल अपेक्षित कदम उठाने की मांग की गई।

संबंधित खबरें

पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जदयू के रविंद्र सिंह, भाकपा माले विधायक संदीप सौरव एवं महागठबंधन के अन्य नेता सड़कों पर उतरे। उन्होंने आयकर गोलंबर से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को बस इतनी सी बात पर निकाल बाहर कर दिया गया कि वे संसद में हुए सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बयान चाह रहे थे। बयान देने की बजाए बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से सभी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

संबंधित खबरें

संसद की गरिमा तार-तार

Patna News

संबंधित खबरें
End Of Feed