Bihar के रक्सौल बॉर्डर से भारतीय गाड़ियों के नेपाल में एंट्री पर लगा बैन, जानिए वजह और जाने का तरीका
लोकसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान के कारण बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर को कुछ घंटों के लिए सील किया गया है। मतदान के बाद यह बॉर्डर खोल दिया जाएगा। इसे सुरक्षा की दृष्टि से सील किया गया है।
भारत-नेपाल बॉर्डर सील (फोटो साभार - PTI)
India Nepal Border: बिहार के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर को कुछ घंटों के लिए सील किया गया है। आज शाम छह बजे तक इस बॉर्डर से आवाजाही बंद की गई है। जिसके बाद इसे फिर से खोल दिया जाएगा। दरअसल लोकसभा चुनाव के कारण बिहार के रक्सौल बॉर्डर को बंद किया गया है। आज सीमवर्ती क्षेत्र में होने वाली वोटिंग को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से इस बॉर्डर को चुनाव के दिन आवागमन के लिए सील किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू रहने वाली है।
इस वजह से सील है बॉर्डर
लोकसभा चुनाव के छठें चरण का मतदान 25 मई को हो रहा है। जिसके कारण रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटों के लिए बंद किया गया है। यह बॉर्डर बुधवार 22 मई को शाम 6 बजे से 25 मई शाम 6 बजे तक सील किया गया है। कस्टम विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बैरियर गिराकर बॉर्डर को सील कर दिया है। आज मतदान होने के बाद यह बॉर्डर फिर से खोल दिया जाएगा।
सीमा क्षेत्र में हो रही गश्ती
इंडो-नेपाल बॉर्डर सील को लेकर नेपाल पुलिस अधिकारी बालकृष्ण ने कहा कि ''भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।'' वहीं बिहार के बगहा के एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि इस बॉर्डर को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। सीमा क्षेत्र में लगातार गश्त हो रही है। बिहार-यूपी बॉर्डर पर भी पुलिस तैनात है और वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही आने जाने वाले लोगों की भी तलाशी ली जा रही है। वोटिंग खत्म होते ही यह बॉर्डर खोल दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited