Patna Weather and Train Alerts: क्रिसमस के प्लान पर कोहरे का साया, पटना में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंची, कई ट्रेनें री-शेड्यूल

Patna Weather News: क्रिसमस के जश्न में मौसम बाधक बन रहा है। शनिवार को शहर का मौसम खराब है। सुबह से कोहरा छाया था। शाम को बारिश भी हो गई, जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं, देर शाम से कोहरा छाने की संभावना है। इससे चर्च जाकर प्रभु यीशु का जन्म देने की लालसा रखने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है। रेलवे ने सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र, जहां से मौसम अपडेट जारी किया गया है।

मुख्य बातें
  • बंगाल की खाड़ी से आ रही बिहार में नमी, आज शाम बारिश हुई
  • नदी, तालाब किनारे विजिबिलिटी कम, यातायात प्रभावित
  • अगले दो दिनों तक तापमान दो से चार डिग्री बढ़ने के आसार

Patna Train Update : पटना में पिछले तीन दिनों से घना कोहरा छा रहा है। शनिवार सुबह से कोहरा छाया रहा। शाम 5 बजे बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सुबह में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री थी। रात को न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री होने की संभावना है। एक दिन पहले शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंच गई थी। इस दिन अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री था। वहीं, ग्रामीण इलाके में विजिबिलिटी 50 मीटर तक थी। बता दें, ठंड से बिहार में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सीवान और लखीसराय में एक-एक शख्स की जान गई है। दूसरी ओर रेलवे ने सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। ऐसे में कई लोगों की वेकेशन की प्लानिंग पर इसका असर पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। इसके बाद फिर अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पटना समेत पूरे बिहार में पछुआ हवा चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी आ रही है, जिसकी वजह से आर्द्रता 90 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। नमी के कारण ही कोहरा भी बढ़ रहा है। नदी, तालाब और जंगल वाले इलाके में विजिबिलिटी काफी कम रह रही है।

संबंधित खबरें

ठंड के कारण 31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेशबढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के डीएम को भेज दिया है। उक्त तिथि के बाद भी ठंड के हालात को देखते हुए डीएम निर्णय ले सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed