Chhath Festive Special Trains: छठ पर घर जाने वाले तत्काल बुक करें टिकट, 2 और जबरदस्त ट्रेनें बनाएंगी आपकी यात्रा को स्पेशल
Chhath Festive Special Trains- त्योहारी सीजन में ट्रेन में टिकट को लेकर जबरदस्त मारामारी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना रूट के बीच स्पेशल वंदे भारत चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा 14 नवंबर मंगलवार को भी 82501 तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
वंदे भारत और तेजस आपकी यात्रा को बनाएंगी मंगलमय
वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणाभारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी दिल्ली से पटना के बीच लोगों को सफर कराएगी। दिल्ली से पटना के बीच 900 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 11 घंटे और 35 मिनट में पूरा करेगी। रेलवे की तरफ से घोषणा के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली से 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को चलाई जाएगी। इसी तरह पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को चलाई जाएगी।
यहां पर ठहरेगी वंदे भारतवंदे भारत ट्रेन संख्या (02252/02251) नई दिल्ली से होते हुए कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा में रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिसे दो क्लास एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में बांटा गया है। यह ट्रेन सुबह 7.35 मिनट पर चलकर 19 बजे शाम में पटना पहुंच जाएगी। वहीं पटना से सुबह 7.30 मिनट पर सुबह चलकर उसी शाम दिल्ली 19 बजे शाम में पहुंच जाएगी।
रेलवे ने दिवाली बाद वापसी के लिए लखनऊ से दिल्ली की एक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर वैष्णो देवी कटड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।
इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोचरेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। 05023 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल में 12 नवंबर को, 05115 छपरा-आनंद विहार में 15 को, 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर स्पेशल में 16 नवंबर से, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल में 11 नवंबर, 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल में 11 नवंबर से, 09102 गोरखपुर-बड़ोदरा स्पेशल में 15 से और 05071 गोमतीनगर नई दिल्ली स्पेशल में 16 नंवबर को दो से तीन जनरल बोगियां लगाई जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited