Chhath Festive Special Trains: छठ पर घर जाने वाले तत्काल बुक करें टिकट, 2 और जबरदस्त ट्रेनें बनाएंगी आपकी यात्रा को स्पेशल

Chhath Festive Special Trains- त्योहारी सीजन में ट्रेन में टिकट को लेकर जबरदस्त मारामारी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना रूट के बीच स्पेशल वंदे भारत चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा 14 नवंबर मंगलवार को भी 82501 तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

वंदे भारत और तेजस आपकी यात्रा को बनाएंगी मंगलमय

Chhath Festive Special Trains: दिवाली और छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ और अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है। दरअसल, दिवाली और छठ पर घर जाने वाले ज्यादातर लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है। लिहाजा, अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे पैसेंजर की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना से लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा दिवाली बाद दिल्ली जाने वालों की सुविधा के लिए इस बार 14 नवंबर मंगलवार को भी 82501 तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। आम दिनों में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलती थी, लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। साथ ही गोमती एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगियां लगाने का भी फैसला किया गया है। तो चलिए जानते हैं किस दिन चलाई जाएगी ये ट्रेनें।

वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणाभारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी दिल्ली से पटना के बीच लोगों को सफर कराएगी। दिल्ली से पटना के बीच 900 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 11 घंटे और 35 मिनट में पूरा करेगी। रेलवे की तरफ से घोषणा के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली से 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को चलाई जाएगी। इसी तरह पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 12, 15 और 17 नवंबर को चलाई जाएगी।

यहां पर ठहरेगी वंदे भारतवंदे भारत ट्रेन संख्या (02252/02251) नई दिल्ली से होते हुए कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा में रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिसे दो क्लास एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में बांटा गया है। यह ट्रेन सुबह 7.35 मिनट पर चलकर 19 बजे शाम में पटना पहुंच जाएगी। वहीं पटना से सुबह 7.30 मिनट पर सुबह चलकर उसी शाम दिल्ली 19 बजे शाम में पहुंच जाएगी।

End Of Feed