Trains at Patna Sahib Station: नए साल का तोहफा, पटना साहिब स्टेशन पर अब 40 ट्रेनों का होगा ठहराव

Patna sahib Station: देशभर के सिख श्रद्धालुओं और पटना के यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब पटना साहिब स्टेशन पर 40 और ट्रेनें रुकेंगी। इन दोनों का ठहराव दो मिनट का होगा। हालांकि यह सुविधा यात्रियों को निश्चित अवधि तक की मिलेगी। रेलवे ने उन ट्रेनें की सूची जारी कर दी है, जो यहां पर रुकेंगी।

पटना साहिब स्टेशन, जहां पर 40 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

मुख्य बातें
  • गुरु गोविंद सिंह महाराज के 356वें प्रकाश पर्व पर देशभर से आएंगे श्रद्धालु
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों का ठहराव दिया
  • पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों का दो मिनट का होगा ठहराव

Patna Rail Updates: पटना साहिब स्टेशन पर अब मेल एवं एक्सप्रेस 40 ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा। रेलवे प्रबंधन ने सभी ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है। रेलवे ने यह निर्णय गुरु गोविंद सिंह महाराज के 356वें प्रकाश पर्व को ध्यान में रखकर लिया है। दरअसल, इस बड़े आयोजन पर देश भर के सिख श्रद्धालु अलग-अलग ट्रेनों के माध्यम से पटना पहुंचेंगे। ऐसे में पटना साहिब स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। सभी ट्रेनों का ठहराव 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक दिया गया है।

रेलवे के मुताबिक 12361-62 आसनसोल सीएसटीएम आसनसोल, 12545-46 रक्सौल एलटीटी रक्सौल, 14223-24 राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, 15483-84 महानंदा एक्सप्रेस, 12333-34 विभूति एक्सप्रेस, 22213-14 शालीमार दुरंतो, 18449-50 पुरी एक्सप्रेस, 15645-46 ओखा गुवाहाटी, 22948-47 भागलपुर सूरत, 13241-42 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, 12325-26 कोलकाता नांगलडैम, 12303-04 पूर्वा एक्सप्रेस, 13331-32 धनबाद-पटना इंटरसिटी, 12423-24 अजमेर-भागलपुर अजमेर, 22405-06 गरीब रथ, 12577-78 बागमती एक्सप्रेस, 12327-28 उपासना एक्सप्रेस, 12315-16 अनन्या एक्सप्रेस, 12435-36 जयनगर गरीब रथ, 13229-30 गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन आदि का ठहराव होगा।

पटना से सिकंदराबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

End Of Feed