Patna Rail News: ठंड के मौसम तक सभी ट्रेनों में रहेगा एस्कॉर्ट, रात को चलने वाली ट्रेनों में जवानों की संख्या अधिक रहेगी
Patna Route Trains: कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन और सुरक्षा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। अब सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की तैनाती की जाएगी। रात में चलने वाली ट्रेनों में एस्कॉर्ट के जवानों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। यह आदेश दानापुर मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त ने जारी किया है।
ट्रेन में तैनात वाले एस्कॉर्ट (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- दानापुर मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त ने जारी किया आदेश
- वरीय अधिकारी ने एस्कॉर्ट रजिस्टर एवं रोस्टर देखा तो तैनाती की हुई जानकारी
- अधिकारी ने देर से चल रहीं सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की तैनाती करने को कहा
Patna Rail News: इन दिनों राज्य में घना कोहरा छा रहा है। इससे ट्रेनें काफी देर से चल रही हैं। दिन की कई ट्रेनें रात को पहुंचती हैं। इन ट्रेनों के देर होने पर भी एस्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसकी जानकारी होने पर दानापुर मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा ने ट्रेनों के लेट होने पर अनिवार्य रूप से एस्कॉर्ट की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है। रात में चलने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट को अनिवार्य रूप से तैनात रहना होगा।
दरअसल, वरीय सुरक्षा आयुक्त पटना जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली और उसे तत्काल निस्तारित करने का आदेश दिया। ट्रेनों के एस्कॉर्ट रजिस्टर एवं रोस्टर की जांच की। इस पर उन्हें सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की तैनाती नहीं होने की जानकारी मिली।
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वालों की करें पहचान
वरीय अधिकारी ने कहा कि एस्कॉर्ट ट्रेनों में यात्रियों के सामान चुराने वालों की पहचान करे। रेल पुलिस के साथ मिलकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने पोस्ट के सभी क्राइम रजिस्टर को देखा और पदाधिकारियों को अपराध का ग्राफ जल्द ही नियंत्रित करने पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। पोस्ट के मालखाने को भी देखा।
जल्द ही सीसीटीवी कैमरे को चालू कराने को कहा
वरीय सुरक्षा आयुक्त ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में बंद सीसीटीवी कैमरों को तत्काल ठीक कराकर चालू कराने के लिए कहा। नियंत्रण कक्ष में राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को स्टेशन परिसर या प्लेटफॉर्म से गुजरने वाले हर संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कहा, संदिग्ध यात्री दिखे तो इंस्पेक्टर को तुरंत सूचित कीजिए। ताकि उस शख्स की तलाशी ली जा सके।
नई दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनें हो रहीं लेट
उधर, मौसम के कारण नई दिल्ली से रवाना होकर पटना जंक्शन आने वाली ज्यादातर देर से पहुंच रही हैं। पिछले एक हफ्ते से यह सिलसिला जारी है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में फिलहाल एस्कॉर्ट नहीं रहते हैं। सिर्फ राजधानी एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट तैनात रहता है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12394 आज सुबह 7.15 बजे की जगह 7.49 में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंची है। कई अन्य ट्रेनें भी आधे से एक घंटे देरी से पहुंची हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited