बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज.. चार नई रेलवे लाइनों का होगा निर्माण, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

बिहार में 426 करोड़ रुपये की लागत से चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना के तहत रेलवे लाइन मुजफ्फरपुर से दरभंगा, जमानलपुर से भागलपुर, गया से डालटनगंज और गया से गणना तक एक बाईपास लाइन बनाई जाएगी।

Railway line

सांकेतिक फोटो

Bihar New Rail Lines: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में चार नई रेलवे लाइनें बनाने का फैसला किया गया है। 426 करोड़ रुपये की लागत से इन रेलवे लाइनों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जिससे दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के लोगों को बहुत लाभ होगा। इस परियोजना से रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ने के साथ ही बिहार का आर्थिक विकास भी तेज होगा। नए रेलवे स्टेशन के निर्माण से यात्रा करने में आसानी होगी। साथ ही ट्रेनों के लेट होने की समस्या में भी सुधार आएगा।

इन शहरों के बीच बनेंगी नई रेलवे लाइनें

भारतीय रेलवे ने बिहार की अर्थव्यवस्था को गति देने और रेल यातायात में सुधार लाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। इस परियोजना में चार मुख्य रेलवे लाइनों में मुजफ्फरपुर से दरभंगा, जमानलपुर से भागलपुर, गया से डालटनगंज और गया से गणना तक एक बाईपास लाइन शामिल है। इन नई रेलवे लाइनों बनने के बाद यातायात सुगम होने के साथ ही उद्दयोग और व्यापार भी बढ़ेगा। इसके अलावा रोजगार के मौके पैदा होंगे, निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और यात्रा में आसानी होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत

67 किमी लंबी रेलवे लाइन पूरी

इस परियोजना को 2007-08 में मंजूरी मिल गई थी। इसकी लागत 495 करोड़ रुपये है। नवंबर में मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच 67.7 किमी लंबी लाइन पूरी हो गई है। यह रेलवे लाइन पंडसराय, लोहियासराय, डिलाही, नारायण अनंत जैसे कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर जाती हा। इस नए रेल लाइन के निर्माण से दोनों शहरों के बीच की दूरी 24 किमी घट जाएगी। जमालपुर से भागलपुर और गया से डालटनगंज के बीच नई रेलवे लाइनें 53 किमी लंबी बनाई जाएंगी। इसके अलावा गया से गणना तक एक बाईपास लाइन का भी निर्माण होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited