Indigo Air Hostess: अहमदाबाद-पटना इंडिगो प्लेन में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
Indigo Air Hostess: पटना पुलिस ने शनिवार को फ्लाइट क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया। वह शख्स इंडिगो की फ्लाइट 6E126 से अहमदाबाद से पटना तक यात्रा कर रहा था।

इंडियो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
Indigo Air Hostess: प्लेन में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी के मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। आए दिन उड़ान के दौरान प्लेन में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामला अहमदाबाद-पटना इंडिगो फ्लाइट में सामने आया है। इस मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़
पटना पुलिस ने शनिवार को फ्लाइट क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया। वह शख्स इंडिगो की फ्लाइट 6E126 से अहमदाबाद से पटना तक यात्रा कर रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को दुर्व्यवहार करने से रोकने के लिए विमान के चालक दल और अन्य यात्रियों को काफी प्रयास करना पड़ा। विमान के पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही चालक दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
आ चुके हैं और मामले
फ्लाइट में क्रू के साथ यात्रियों के दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। इस साल की शुरुआत में, जनवरी 2023 में, दिल्ली-पटना उड़ान में एयर होस्टेस और चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में नशे में धुत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। शुरुआत में यात्री फ्लाइट में सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और जब एयर होस्टेस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला नेता गिरफ्तार, CCTV आया था सामने

अश्लील नेता! BJP जिलाध्यक्ष का गंदा वीडियो वायरल; पार्टी ने मांगा जवाब; महिला कार्यकर्ता के साथ...

उत्तर प्रदेश में BJP ने अलग होगी निषाद पार्टी? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का संजय निषाद ने किया ऐलान

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस; पहचाने गए 3 हमलावर

Maharashtra Rainfall Alert: मूसलाधार बारिश से पानी-पानी मुंबई, इतने जिलों में 5 दिन ऑरेंज अलर्ट; तूफान की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited