IndiGo Flight: पटना के लिए इंडिगो फ्लाइट में चढ़ा था शख्स, प्लेन ने पहुंचा दिया उदयपुर
IndiGo Flight: डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि हुसैन के रूप में पहचाने गए यात्री ने दिल्ली हवाईअड्डे से इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली उड़ान 6ई-319 में सवार हो गया। अधिकारी ने कहा कि उदयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
जाना था पटना, इंडिगो ने पहुंचा दिया उदयपुर
IndiGo Flight: भारत की एयरलाइंस कंपनियां वर्तमान समय में कुछ ज्यादा ही निगेटिव वजहों के कारण चर्चाओं में है। कभी पेशाब कांड तो कभी यात्रियों को छोड़कर ही प्लाइट उड़ जा रही है। ताजा मामला इंडिगो से जुड़ा हुआ है। जिसने एक यात्री को पटना के बजाय उदयपुर पहुंचा दिया।संबंधित खबरें
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो का एक यात्री, जिसे दिल्ली से पटना जाना था, उसे उदयपुर पहुंचा दिया गया। अफसर हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले यात्री ने इंडिगो की उड़ान 6E-214 के माध्यम से दिल्ली से पटना के लिए एक टिकट बुक किया था, लेकिन 6E-319 में सवार हो गया जो उदयपुर के लिए उड़ान भर रहा था।संबंधित खबरें
कैसे हुई गलती
बताया जाता है कि यह गड़बड़ी तब हुई जब उसने गलती से गलत हवाईअड्डा शटल बस ले ली। शख्स, उदयपुर की उड़ान भरने वाली यात्रियों की बस में आ गया। जिसके बाद वो फ्लाइट के पास पहुंचा। वहां एयरलाइन कंपनी के कर्मचारियों ने भी गलती नहीं पकड़ी और शख्स को उदयपुर वाली फ्लाइट में बैठा दिया।संबंधित खबरें
DGCA ने मांगी रिपोर्ट संबंधित खबरें
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले में इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा- "हम इस मामले में रिपोर्ट मांग रहे हैं और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"संबंधित खबरें
ऐसे गलती का पता चलासंबंधित खबरें
अफसर हुसैन को उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही पता चला कि उसके साथ क्या हुआ है। उन्होंने तुरंत वहां के अधिकारियों को इसके बारे में बताया। जिसके बाद इंडिगो ने उन्हें उसी दिन वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना के लिए फ्लाइट में सीट उपलब्ध करवाया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited