Patna: लॉ छात्र की हत्या मामले में बड़ी खबर, पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल खाली करने के निर्देश

पटना में लॉ छात्र की हत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले पर पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके तहत आने वाले सभी हॉस्टल को खाली करने के निर्देश दिए हैं।

फाइल फोटो।

Patna Law Student Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में लॉ छात्र की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। लॉ छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया है। पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल को 31 तारीख तक खाली करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी हॉस्टल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

बीएमसी छात्र यूनिवर्सिटी से निष्कासित

आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की हत्या में बीएमसी के छात्र आदित्य राज को पटना विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा आदित्य राज के परीक्षा के अंतिम प्रकाशन पर भी रोक लगा दी गई है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले बिहार पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पटना विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय परिसर में बीएन कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के एक छात्र की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र और पटना के बिहटा निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है।

End Of Feed