रामलला के साथ भारत के 'गौरव' के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, IRCTC ने की खास व्यवस्था

Bharat Gaurav Train: आइआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से रामलला और उत्तर भारत का दर्शन कराएगी। यह यात्रा 8 रात और 9 दिन की होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से-मालदा से 18 मई को खुलेगी और 26 मई को वापस लौटेगी।

भारत गौरव ट्रेन (फोटो साभार - ट्विटर)

Bharat Gaurav Train: रामलला और उत्तर भारत के दर्शन करने का सुनहरा मौका आने वाला है। रेलवे इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। उत्तर भारत और रामलला के दर्शन कराने वाली इस ट्रेन का नाम भारत गौरव ट्रेन है। यह ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा से खुलेगी। जिसके बाद 26 मई को वापस लौटेगी। यह ट्रेन पटना होते हुए जाएगी। उत्तर भारत और रामलला के दर्शन कराने वाली यह यात्रा 8 रात और 9 दिन की होगी। भारत गौरव ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन से चलकर रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर और किऊल से पटना के रूट पर रुकते हुए यात्रा करेगी।

ट्रेन की सुविधाएं

इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के साथ ही माता वैष्णो देवी के भी दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें ऋषिकेश, हरिद्वार, वृंदावन और मथुरा की सैर भी करने को मिलेगी। यह यात्रा 9 दिन और आठ रात की होगी। ट्रेन के सभी कोच में सुरक्षा गार्ड और सफाईकर्मी भी होंगे। इस ट्रेन में नॉन एसी होटल और बस की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। इसके अलाावा उन्हें शाकाहारी भोजन की सुविधा भी दी जाएगी।

ट्रेन का किराया

आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार एवं प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में 11 स्लीपर और एक पेंट्री कार की सुविधा होगी। भारतीय रेल टूरिस्टों को 33 प्रतिशत रियायत के साथ इस यात्रा की सुविधा दे रहा है। इस ट्रेन में इकोनामी क्लास में स्लीपर में यात्रा करने के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 17 हजार 900 रुपये का किराया देना होगा। लेकिन अगर इस ट्रेन में दस लोगों के ग्रुप में एक साथ बुकिंग कराई जाएगी, तो प्रत्येक व्यक्ति को 500 रुपये की छूट मिलेगी।

End Of Feed