होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लौट रहा जंगलराज! बिहार के भोजपुर जिले में 12 दिनों के अंदर 10 मर्डर; JDU नेता का परिवार भी बना शिकार

बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। हर दिन अपहरण, मर्डर और रेप की बात आम हो गई है। कई जिलों की हालत तो और बदतर होती दिख रही है। अकेले आरा में पिछले 12 दिनों में सात हत्याएं हो चुकी है। पुलिस सक्रिय है, लेकिन अपराधी बेलगाम ही हैं।

bihar crimebihar crimebihar crime

आरा में 12 दिनों में सात की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम होते दिख रहे हैं। अपराधियों के अंदर शायद ही अब कानून का डर बचा है। एक के बाद एक 10 हत्याएं पिछले 12 दिनों में हो चुकी है। अकेले जिला मुख्यालय आरा (Ara) में सात लोगों का मर्डर हो गया है। मरने वाले में आम आदमी से लेकर जदयू नेता के परिवार तक शामिल हैं।

इंस्पेक्टर सस्पेंड

इतनी हत्याएं होने के बाद अब पुलिस नींद से जागती दिख रही है। इलाके के एसपी से लेकर डीएम और डीआईजी तक सक्रिय हो गए हैं, सदर थाने के इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि कई अपराधी अभी भी बेखौफ हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जदयू नेता के भाई पर हमला

आरा शहर में शनिवार को दुकान पर बैठे जदयू नेता के भाई और भतीजे को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। इस हमले में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और वो प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं।

End Of Feed