Anand Mohan : जेल बुक के वे 5 शब्द जो आनंद मोहन के लिए बन गए 'वरदान', जेल से रिहाई का रास्ता हो गया साफ

Anand Mohan news : आनंद मोहन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की है, कानून में बदलाव किया है, सियासी समीकरण सेट किए हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई है और पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए जातीय समीकरण की पूरी स्क्रिप्ट लिखी है। जेल से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन के लिए रोड शो किया गया।

Anand Mohan news : माफिया पर योगी सरकार के एक्शन का ये खौफ है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन गैंगस्टर और बदमाश सरेंडर कर रहे हैं। संभल में एक गैंगस्टर ने हाथ में पोस्टर लेकर थाने में सरेंडर कर दिया। इस पोस्टर में लिखा हुआ था कि 'साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर का अपराधी हूं, साहब मुझे गिरफ्तार कर लो।' एक तरफ सीएम योगी यूपी में माफिया को मिट्टी में मिला रहे हैं। अतीक का खात्मा हो गया, मुख्तार जैसे माफिया बाहर आने से डर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ बिहार में नीतीश कुमार का राज है, जहां सजायाफ्ता अपराधी को जेल से निकालने के लिए नियम तक बदल दिए जा रहे हैं। आज आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गई।

जातीय समीकरण की पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई है

इस आनंद मोहन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की है, कानून में बदलाव किया है, सियासी समीकरण सेट किए हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई है और पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए जातीय समीकरण की पूरी स्क्रिप्ट लिखी है। जेल से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन के लिए रोड शो किया गया। गाड़ियों का काफ़िला और लोगों की भीड़ आनंद मोहन को लेने के लिए सहरसा जेल के बाहर पहुंची थी। हालांकि भीड़ को आशंका की वजह से आनंद मोहन को सुबह करीब 7 बजे ही रिहा कर दिया था इसलिए रोड शो में आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद और बेटी सुरभि आनंद शामिल हुईं।

End Of Feed