नीतीश के खिलाफ अपनों ने ही खोला मोर्चा, अध्यक्ष पद को लेकर JDU नेता गोविंद यादव पहुंचे हाईकोर्ट
Bihar: शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए हुए गोविंद यादव ने कहा कि, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक हर पार्टी में अध्यक्ष के निर्वाचन की एक प्रक्रिया होती है। जेडीयू में उस प्रक्रिया का पालन किये बगैर अध्यक्ष चुन लिया जा रहा है।
नीतीश के अपनों ने ही खोला मोर्चा
दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका
गोविंद यादव ने जेडीयू में गलत तरीके से अध्यक्ष के हुए निर्वाचन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है। जिसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च 2023 को निर्धारित की गई है। इसमें जनता दल (यू) के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद और जेडीयू के निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगडे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आर.सी.पी. सिंह और मौजूदा अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ-साथ अशफाक अहमद, जावेद रजा, अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित कुल 10 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका में भारत सरकार और चुनाव आयोग को भी पार्टी बनाया गया है।
लगाए हैं बड़े आरोप
शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए हुए गोविंद यादव ने कहा कि, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक हर पार्टी में अध्यक्ष के निर्वाचन की एक प्रक्रिया होती है। जेडीयू में उस प्रक्रिया का पालन किये बगैर अध्यक्ष चुन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा- "यह असंवैधानिक है। मैंने छात्र जीवन से समाजवादी आंदोलन से प्रभावित होकर जेडीयू को ज्वाइन की थी। 1986 में इसी पार्टी में हूं और समाजवादी संकल्प को लेकर जीता हूं। आज जेडीयू पार्टी में नियमों को ताक पर रख फर्जी तरीके से अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं। नीतीश कुमार सिर्फ सुप्रीमो हो गए हैं। उनके दल में अब आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। नीतीश कुमार ने पार्टी को कंपनी बना दिया है। आज नीतीश कुमार ने इसलिए अपना अध्यक्ष पद छोड़ा क्योंकि मैंने उन्हें चुनौती दी थी। मुकदमे के डर से उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ा है। मेरे केस के बाद नीतीश कुमार के सारे विधायक अयोग्य हो जाएंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
एक जिज्ञासु जो खबरों के हर पक्ष को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के स...और देखें
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर से कौन मारेगा बाजी? सपा-बसपा के काउंटिंग एजेंट आपस में भिड़े
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ में सांय-सांय दौड़ी साइकिल; सपा प्रत्याशी सोलंकी ने दर्ज की जीत
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 12 राउंड की गिनती पूरी, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर, फिर BJP उम्मीदवार को बढ़त मिली
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा को करीब 20 हजार मतों की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited