JDU Leader Murder: बिहार में जदयू नेता का गोलियों से उड़ाया भेजा, हत्या से मचा तहलका

पटना में जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई।

jdu leader saurabh kumar shot dead

पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

पटना में जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई। पटना में जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई। सौरभ कुमार एक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन फायरिंग कर दी। सौरभ कुमार के साथ उनके साथी एक और व्यक्ति को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सौरभ कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के बाद देर रात मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में भी जुटी हुई है। उधर, आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया है।

जदयू के युवा नेता थे सौरभ कुमार

जानकारी के मुताबिक, सौरभ कुमार नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता थे। उन्हें बुधवार की रात एक समारोह से वापस लौटने समय गोली मार दी गई। बाइक सवार चार लोगों ने सौरभ कुमार के सिर में दो गोली मारी, जबकि उसके साथी मुनमुन को तीन गोली मारी गईं। घायल हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया और उनके साथी मुनमुन का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

मीसा भारती पीड़ित परिवार से मिलीं

घटना की सूचना मिलते ही देर रात पटना पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी जाम लगा दिया। जेडीयू नेता की हत्या की सूचना मिलते ही आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी पुनपुन पहुंचीं और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उधर, सौरभ कुमार की हत्या से गुस्साए जनता दल यूनाइटेड के समर्थक मौके पर जमा हो गए। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन ने हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited