Bihar: नीतीश का विरोध कुशवाहा को पड़ा महंगा? काफिले पर हुआ हमला; दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
Upendra Kushwaha: जेडीयू नेता और बागवती तेवर अपनाए हुए उपेंद्र कुशवाहा पर बिहार के भोजपुर में कथित तौर पर हमला हुआ है। कुशवाहा का आरोप है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है जिसे लेकर वह आज पटना में मीडिया से बात करेंगे।
- उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक-प्रदर्शनकारी भिड़े, बिहार के भोजपुर में हंगामा और मारपीट
- प्रदर्शनकारी कुशवाहा को दिखा रहे थे काले झंडे, कुशवाहा के समर्थकों पर मारपीट का आरोप
- उपेंद्र कुशवाहा का आरोप-मेरे काफिले पर हमला
Upendra Kushwaha News: बिहार (Bihar) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सत्ताधारी दल JDU के नेता उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक और प्रदर्शनकारी भोजपुर में आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे पत्थर चले। खूब मारपीट हुई। जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि वो उपेंद्र कुशवाहा का विरोध कर रहे थे। वो काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी कुशवाहा के समर्थक उनपर टूट पड़े और उनके साथ मारपीट तकरने लगे।
कुशवाहा का दावाइस दौरान बचाव में प्रदर्शनकारी भी उनसे उलझ गए। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि जगदीशपुर में कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया, जिसके बाद ही पूरी घटना हुई। कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, 'अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले।'
तेजस्वी का बयान उपेंद्र कुशवाहा डुमरांव में पूर्व विधायक दाऊद अली के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से आरा के रास्ते पटना लौट रहे थे और इस दौरान आरा के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को काले झंडा दिखा रहे कुछ युवकों के साथ उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की झड़प हो गई। वहीं इस पूरी घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा आज पटना में मीडिया से बात करेंगे। जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुए हमले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है, अगर ऐसी बात है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited