ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे, बंदूक के बल पर लूटे एक करोड़ के गहने, देखें CCTV वीडियो

समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित अनिल ज्वेलर्स पर चार लुटेरे ग्राहक बनकर आए। उन्होंने बंदूक के बल पर एक करोड़ से अधिक के गहने लूटे और बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ज्वेलरी की दुकान पर लूट

Samastipur Jewellery Shop Looted: बिहार के समस्तीपुर में एक ज्वेलरी की दुकान से बंदूक के बल पर लूटपाट की गई। शनिवार को चार लुटेरे ग्राहक बनकर आए और एक करोड़ से ज्यादा के गहने लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

दुकान बंद होने के समय आए बदमाश

यह वारदात समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित अनिल ज्वेलर्स में हुई। बताया गया है कि शनिवार शाम को करीब 6:40 बजे दुकानदार द्वारा दुकान बंद करने की तैयारी थी। इसी दौरान दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आए और चेन दिखाने के लिए। दुकानदार ने उन्हें दुकान बंद होने का हवाला दिया और अगले दिन आने के लिए कहा। तभी दो और बदमाश दुकान में आ गए। बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूटपाट की।

End Of Feed