बिहार में शराबबंदी को लेकर मांझी ने नीतीश कुमार को दी नसीहत, बोले- गड़बड़ियों पर सोचने की जरूरत

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अनियमितताएं हो रही है, इस पर विचार करने की जरूरत है।

फाइल फोटो।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है। उन्होंने शराबबंदी में अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई। हालांकि, उन्होंने सीएम की पहल की सराहना की। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि शराबबंदी कानून के बारे में हम हमेशा कहते रहे हैं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हम सबने मिलकर शराबबंदी कानून बनाया है। हम इसे बुरा क्यों कहेंगे? लेकिन इसके कामकाज में अनियमितताएं हैं। गरीब लोग अगर थोड़ा सा भी शराब पीते हैं, तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है। वहीं, हजारों-लाखों लीटर शराब की तस्करी करने वाले छूट रहा है।

शराबबंदी को लेकर क्या बोले मांझी?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरी बात अगर हम सब रात में शराब पीते हैं, तो पकड़े नहीं जाते। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में तीन बार समीक्षा की है इसके लिए मैं सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं और मेरा कहना है कि चौथी बार भी समीक्षा करनी चाहिए। नीतीश कुमार एक यथार्थवादी व्यक्ति हैं। वह इन मामलों को गंभीरता से लें कि इसमें कितने गरीब प्रताड़ित हैं। करीब साढ़े चार लाख गरीब लोग विभिन्न प्रकार के मामलों में जेल में बंद हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

विपक्षी दलों पर मांझी का निशाना

इसके साथ ही मांझी ने इंडी अलायंस के घटक दलों की मंशा को लेकर सवाल खड़े किए। तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार सुषुप्त अवस्था वाले तंज पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं। कोई रात में सपना देखता है तो कोई दिन में सपना देख रहा है। उन्हें सपना देखते रहने दीजिए।
End Of Feed