राजनीति में कोई वादा नहीं चलता, सम्मान नहीं मिलने पर नीतीश का साथ छोड़ने में देरी नहीं करेंगे-मांझी

Jitan Ram Manjhi : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में वादे का कोई महत्व नहीं होता। सम्मान नहीं मिलने पर वह नीतीश का साथ छोड़ने में देरी नहीं करेंगे। नीतीश कुमार के साथ गठबंधन तोड़ने के सवाल पर पूर्व सीएम ने मंगलवार को यह प्रतिक्रिया दी।

Jitan Ram ManjhiJitan Ram ManjhiJitan Ram Manjhi

महागठबंधन पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान।

Jitan Ram Manjhi : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने सोमवार को कहा कि राजनीति में वादे का कोई महत्व नहीं होता। सम्मान नहीं मिलने पर वह नीतीश का साथ छोड़ने में देरी नहीं करेंगे। नीतीश कुमार के साथ गठबंधन तोड़ने के सवाल पर पूर्व सीएम ने मंगलवार को यह प्रतिक्रिया दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि सीएम बनने का मौका देकर नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मान दिया।

'राजनीति में वादे का कोई महत्व नहीं होता'

मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि 'राजनीति में वादे का कोई महत्व नहीं होता। फिर भी मैंने नीतीश कुमार का समर्थन करने का वादा किया है। चाहे कांग्रेस हो या माकमा सभी ने महागठबंधन में एक समन्वय समिति बनाए जाने की मांग की है।'

End Of Feed