Patna News: पटना में मिलने जा रही जाम से मुक्ति, अगले महीने से पटना घाट तक दौड़ेंगी गाड़ियां

पटना जेपी पथ पर भद्र घाट से पटना घाट तक मई से आवागमन शुरू हो जाएगा। पहले इस मार्ग पर अप्रैल से ही आवागमन शुरू होना था, लेकिन अब मई में होने वाला है।

फाइल फोटो।

Patna News: पटना के लोगों के लिए जल्द ही नया मार्ग खुलने जा रहा है। जेपी गंगा पथ पर भद्र घाट से पटना घाट के बीच मई से आवागमन शुरू हो जाएगा। भद्र घाट से पटना घाट के बीच 15 अप्रैल से आवागमन शुरू होना था, लेकिन लांचर उतरने में देरी की वजह से अब इस मार्ग पर मई से आवागमन शुरू होगा। आवागमन शुरू होने से पटना के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

लांचर उतारने में हो रही देरी

जानकारी के अनुसार, भद्र घाट से पटना घाट के बीच सुपर स्ट्रक्चर का काम हो चुका है। इस काम में लगे लांचर को सावधानी से उतारा जा रहा है, जिस वजह से थोड़ा समय लग रहा है। अब अनुमान है कि 22 अप्रैल तक लांचर उतारने का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद फिनिशिंग का काम किया जाएगा। बता दें कि मई में 17.5 किमी लंबे मार्ग के खुल जाने से लोगों का समय भी बचेगा।

End Of Feed