Patna News: पटना में मिलने जा रही जाम से मुक्ति, अगले महीने से पटना घाट तक दौड़ेंगी गाड़ियां
पटना जेपी पथ पर भद्र घाट से पटना घाट तक मई से आवागमन शुरू हो जाएगा। पहले इस मार्ग पर अप्रैल से ही आवागमन शुरू होना था, लेकिन अब मई में होने वाला है।
फाइल फोटो।
Patna News: पटना के लोगों के लिए जल्द ही नया मार्ग खुलने जा रहा है। जेपी गंगा पथ पर भद्र घाट से पटना घाट के बीच मई से आवागमन शुरू हो जाएगा। भद्र घाट से पटना घाट के बीच 15 अप्रैल से आवागमन शुरू होना था, लेकिन लांचर उतरने में देरी की वजह से अब इस मार्ग पर मई से आवागमन शुरू होगा। आवागमन शुरू होने से पटना के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
लांचर उतारने में हो रही देरी
जानकारी के अनुसार, भद्र घाट से पटना घाट के बीच सुपर स्ट्रक्चर का काम हो चुका है। इस काम में लगे लांचर को सावधानी से उतारा जा रहा है, जिस वजह से थोड़ा समय लग रहा है। अब अनुमान है कि 22 अप्रैल तक लांचर उतारने का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद फिनिशिंग का काम किया जाएगा। बता दें कि मई में 17.5 किमी लंबे मार्ग के खुल जाने से लोगों का समय भी बचेगा।
यह भी पढ़ेंः Patna News: पटना से गया जाने के लिए बना नया हाईवे, फोरलेन सड़क से खत्म हुआ जाम, आधा हुआ यात्रा का समय
जाम से मिलेगी मुक्ति
इस मार्ग पर यात्रा शुरू होने से पटना में जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही समय की भी बचत होने वाली है। अक्सर गायघाट से पटना सिटी जाने के लिए अशोक राजपथ पर जाम लगता था। अब इस मार्ग के खुलने से अशोक राजपथ जाने की जरूरत नहीं होगी और सीधे भद्र घाट से पटना घाट निकल सकेंगे। इससे जाम में कमी आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited