JP Ganga Path: बिहटा तक बन सकता है जेपी गंगा पथ, इस साल यहां तक पूरा होगा निर्माण

Patna News: राजधानी की सबसे अहम सड़क बन चुकी जेपी गंगा पथ का विस्तार होगा। अब इसका विस्तार शहर के पश्चिम ओर किया जाएगा। पूरब में विस्तार की घोषणा पहले ही हो चुकी है। फिलहाल यह सड़क दीदारगंज तक बनाई जा रही है। इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। यह सड़क शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट भी बन गया है।

जेपी गंगा पथ का बिहटा तक होगा विस्तार

मुख्य बातें
  • पथ निर्माण मंत्री ने पथ के विस्तार को लेकर जताई सहमति
  • तेजस्वी यादव बोले-सड़क किनारे विकसित हो रहीं पर्यटकीय सुविधाएं
  • शेरपुर से बख्तियारपुर तक भी होना है विस्तार


Extension of JP Ganga Path: पटना के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। जेपी गंगा पथ का पश्चिम दिशा में भी विस्तार होगा। दीघा से बिहटा तक यह पथ बनेगा। इसको लेकर पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने सहमति भी जता दी है। इससे पहले मनेर तक विस्तार की बात कही गई थी। वहीं, पूरब में जेपी गंगा पथ बख्तियारपुर तक बनाया जाना है। मंत्री ने कहा है कि गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से दीदारगंज तक निर्माण होना है। इस सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है। इस साल के अंत तक यह निर्माण पूरा हो जाएगा।

यह भी कहा कि दीघा से पीएमसीएच तक जेपी गंगा पथ का लोकार्पण हो चुका है। गंगा पथ के पहले चरण के निर्माण पर 3831 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान था। हालांकि इसमें वृद्धि होने की संभावना है। मंत्री के मुताबिक दूसरे चरण में जेपी गंगा पथ का दोनों ओर विस्तार होगा। इसके तहत शेरपुर से बख्तियारपुर तक मार्ग बनाया जाएगा। इस रूट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पथ के विस्तार में कोई परेशानी नहींपथ निर्माण मंत्री का कहना है कि जेपी गंगा पथ का बिहटा तक विस्तार किए जाने में कोई परेशानी नहीं है। इस पथ के किनारे पर्यटकीय सुविधाएं भी विकसित हो रहीं हैं। ऐसे में इसके विस्तार को लेकर विभाग तैयार है। दीदारगंज तक निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसके विस्तार का काम शुरू कराया जाएगा।

End Of Feed