पटना के लोगों के लिए खुशखबरी, अब दीघा से कंगन घाट तक खुला गंगा पथ, सिर्फ 30 मिनट में होगा सफर
अगर आप पटना या आसपास के इलाकों में रहते हैं और दीघा से कंगन घाट आना-जाना होता है तो आप भी ट्रैफिक जाम से परेशान रहते होंगे। लेकिन अब इस परेशानी का अंत हो गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ का लोकार्पण कर दिया है।
जेपी गंगा पथ
बिहार की राजधानी पटना के पास जेपी गंगा पथ का दूसरा फेज बनकर तैयार हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी बुधवार 10 जुलाई को इसका लोकार्पण भी कर दिया। जेपी गंगा पथ के इस दूसरे फेज के खुल जाने से लोगों का अब दीघा से कंगन घाट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस मार्ग के लोकार्पण के समय पथ निर्माण मंत्री के साथ ही विशेष अतिथि के तौर पर विधानसभा स्पीकर मौजूद थे। इसी साल दिसंबर तक इस मार्ग को और आगे तक खोल दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
इस साल दिसंबर तक जीपी गंगा पथ को दीदारगंज तक खोलने की योजना है। यही नहीं मार्ग पर आगे का 5 किमी का ट्रेंच भी बनकर तैयार हो चुका है। कंगन घाट तक इस मार्ग से खुलने से अब आम लोग आसानी से अटल पथ से कंगन घाट पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़ें - हिंदू बन शादी का झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, गर्भवती होने पर बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव
इस मार्ग के खुलने के बाद अब पटना से पटन देवी, पटना साहिब गुरुद्वारा, मारुफगंज सहित पटना शहर के अन्य हिस्सों तक जाना और आसान हो जाएगा। इससे पहले पटना के प्रमुख इलाकों से पटना सिटी तक आने-जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता था। शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती थी, लेकिन अब सिर्फ तीस मिनट में कंगन घाट तक का सफर हो जाएगा।
आज आम लोगों के लिए खोले जाने से पहले इसी साल 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बिहार यात्रा के दौरान इस पथ का इस्तेमाल कर चुके हैं। बता दें कि फिलहाल जेपी गंगा पथ, दीघा से गायघाट तक ही चल रहा है।
वहीं अब यह दूरी लोग 30 से 45 मिनट में तय कर सकेंगे और जाम की समस्या से छुटकारा भी मिलेगा। 13 मई को पीएम मोदी इस पथ का इस्तेमाल कर चुके हैं। फिलहाल जेपी पथ दीघा से गायघाट तक चल रहा है।
ज्ञात हो की जेपी गंगा पथ 20.5 किमी लंबी सड़क है, जो दीदारगंज को दीघा से जोड़ती है। इस रोड का काम मार्च 2023 में पूरा होना था, लेकिन 2200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड का काम अब पूरा नहीं हो पाया है। इस रोड पर शहर के अंदर जाने के लिए 10 जगह बनाई जानी हैं, जिसमें दीघा, अटल पथ, LCT घाट, एएन सिन्हा, पीएमसीएच और गायगाट के लिंक पहले फेज में तैयार हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited