पटना के लोगों के लिए खुशखबरी, अब दीघा से कंगन घाट तक खुला गंगा पथ, सिर्फ 30 मिनट में होगा सफर

अगर आप पटना या आसपास के इलाकों में रहते हैं और दीघा से कंगन घाट आना-जाना होता है तो आप भी ट्रैफिक जाम से परेशान रहते होंगे। लेकिन अब इस परेशानी का अंत हो गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ का लोकार्पण कर दिया है।

जेपी गंगा पथ

बिहार की राजधानी पटना के पास जेपी गंगा पथ का दूसरा फेज बनकर तैयार हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी बुधवार 10 जुलाई को इसका लोकार्पण भी कर दिया। जेपी गंगा पथ के इस दूसरे फेज के खुल जाने से लोगों का अब दीघा से कंगन घाट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस मार्ग के लोकार्पण के समय पथ निर्माण मंत्री के साथ ही विशेष अतिथि के तौर पर विधानसभा स्पीकर मौजूद थे। इसी साल दिसंबर तक इस मार्ग को और आगे तक खोल दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा होगी।

इस साल दिसंबर तक जीपी गंगा पथ को दीदारगंज तक खोलने की योजना है। यही नहीं मार्ग पर आगे का 5 किमी का ट्रेंच भी बनकर तैयार हो चुका है। कंगन घाट तक इस मार्ग से खुलने से अब आम लोग आसानी से अटल पथ से कंगन घाट पहुंच सकेंगे।

इस मार्ग के खुलने के बाद अब पटना से पटन देवी, पटना साहिब गुरुद्वारा, मारुफगंज सहित पटना शहर के अन्य हिस्सों तक जाना और आसान हो जाएगा। इससे पहले पटना के प्रमुख इलाकों से पटना सिटी तक आने-जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता था। शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती थी, लेकिन अब सिर्फ तीस मिनट में कंगन घाट तक का सफर हो जाएगा।

End Of Feed