Patna Jp Ganga Path Connectivity: जेपी गंगा पथ अब कृष्णा घाट से भी जुड़ेगा, जानें कब तक होगी कनेक्टिविटी

Patna News: पटनावासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सड़क बन चुकी जेपी गंगा पथ की कनेक्टविटी बढ़ने वाली है। अगले साल की शुरुआत में इसे एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है। फिलहाल जेपी गंगा पथ की तीन जगहों से कनेक्टिविटी है। दो महीने ही एक और कनेक्टिविटी मिली है।

जेपी गंगा पथ, कृष्णा घाट से जोड़ा जाएगा

मुख्य बातें
  • अंडरपास एवं एलिवेटेड रोड बनाकर होगी कनेक्टिविटी
  • दोनों ओर से होगा जेपी गंगा पथ से जोड़ने का काम
  • अंडरपास होकर सड़क के दायें फ्लैंक पर जाएंगे वाहन सवार


Jp Ganga Path Krishna Ghat Connectivity: मार्च 2024 तक जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके लिए अंडरपास एवं एलिवेटेड रोड बनेगा। जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट को जोड़ने के लिए दोनों ओर से काम होगा। सड़क के बाईं ओर के फ्लैंक पर जाने के लिए कृष्णा घाट की ओर से रास्ता होगा। सड़क के दाईं फ्लैंक पर जाने के लिए अंडरपास से होकर जा सकेंगे। पथ निर्माण विभाग के मुताबिक अभी घाट किनारे काम शुरू किया गया है। बरसात से पहले नदी के हिस्से में पाइलिंग का काम पूरा किया जाना है, जिससे गंगा में पानी बढ़ने से यह काम प्रभावित नहीं हो।

एलिवेटेड रोड 400 मीटर लंबा होगा। इससे जेपी गंगा पथ और कृष्णा घाट को जोड़ा जाएगा। कृष्णा घाट का काम पूरा होने पर लोग जेपी गंगा पथ से सीधे अशोक राजपथ पहुंच पाएंगे। अंडरपास बनने से लोग सड़क के बाईं और दाईं फ्लैंक में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इधर, जून तक गाय घाट से कनेक्शन देने का काम पूरा होगा। इससे लोगों को दीघा से गाय घाट तक जाने में सहूलियत होगी।

सर्विस रोड बनाकर अशोक राजपथ से जोड़ा जाएगाकृष्णा घाट से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए 525 मीटर लंबा सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। इसके लिए पटना विश्वविद्यालय द्वारा 2100 वर्गमीटर जमीन दी गई है। इस जमीन की एवज में बिहार राज्य पथ विकास निगम ने विश्वविद्यालय को पैसे दिए हैं।

End Of Feed