JP Marg Patna : पटना के जेपी मार्ग पर आज शाम 4 बजे से नहीं चलेंगे वाहन, स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग जानें

Patna Traffic Update: पटना में नगर निकाय चुनाव हो रहा है। इसको लेकर ट्रैफिक में अहम बदलाव किया गया है। यह बदलाव जेपी मार्ग से जुड़ा है। बुधवार शाम से इस मार्ग से सामान्य वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन न होने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है। पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनके माध्यम से लोग उक्त स्थल तक पहुंच सकते हैं।

पटना का जेपी मार्ग पर बुधवार शाम से नहीं चलेंगे सामान्य वाहन ((प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नगर निकाय चुनाव होने के बाद एएन कॉलेज में रखी जानी हैं ईवीएम
  • ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन रोका
  • एएन कॉलेज पानी टंकी तक ही जा सकेंगी दीघा और कुर्जी से बोरिंग रोड जाने वाली गाड़ियां

Patna Traffic Update: पटना में बुधवार को नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद एएन कॉलेज में ईवीएम रखी जाएंगी। ऐसे में जेपी मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर शाम 5 बजे से रोक लगा दी गई है। दीघा और कुर्जी से बोरिंग रोड की ओर जाने वाली गाड़ियां एएन कॉलेज पानी टंकी तक ही जा सकेंगी। हड़ताली मोड़ और सहदेव महतो मार्ग से एएन कॉलेज की ओर सिर्फ चुनाव कार्य और ईवीएम जमा करने वाले वाहनों का आवागमन होगा। इनके अतिरिक्त एंबुलेंस, बीमार, अग्निशमन, शव वाहन और न्यायपालिका से जुड़े वाहनों का आवागमन चालू रहेगा।

संबंधित खबरें

पार्किंग स्थल किए गए तय

ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी एवं चुनाव कार्य में लगे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यह वाहन पाटलिपुत्र कॉलोनी मैदान और अटल पथ सर्विस लेन पर खड़े होंगे। ईवीएम और वीवीपैट एएन कॉलेज पानी टंकी परिसर, पाटलिपुत्र कॉलोनी मैदान, शिवपुरी के सामने अटल पथ सर्विस लेने पर वाहन लगाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

पटना एयरपोर्ट , जंक्शन और बस टर्मिनल पहुंचने के रास्ते

संबंधित खबरें
End Of Feed