Patna Metro on Google: बस गूगल करें और मिल जाएगी मेट्रो रूट और किराए की जानकारी
Patna News: पटना मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। अगले साल मेट्रो की सेवा शुरू की जानी है। इसको लेकर मेट्रो को लोगों की पहुंच तक पहुंचाने के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को गूगल की मदद से नजदीकी मेट्रो स्टेशन, मेट्रो का रूट और किराए की जानकारी मिलेगी।
पटना में चल रहा मेट्रो का निर्माण कार्य
मुख्य बातें
- पास के मेट्रो की जानकारी और पहुंचने का रास्ता बताएगा मैप
- जल्द ही वेबसाइट लांच करेगा पटना मेट्रो
- मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में होगी 32.497 किमी लाइन
Patna Metro Route on Google: पटना मेट्रो भी दिल्ली की तरह गूगल से हाथ मिलाने वाला है। इससे गूगल की मदद से यात्रियों को मेट्रो के रूट एवं किराए की जानकारी मिल पाएगी। इतना ही नहीं यात्री जिस जगह होंगे, वहां से नजदीकी मेट्रो की जानकारी एवं पहुंचने का रास्ता भी मैप के जरिए पता चल जाएगा। इस कारण लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा पटना मेट्रो की वेबसाइट भी बनाई जाएगी, जिस पर सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में 32.497 किलोमीटर लाइन रहेगी। इसमें 24 मेट्रो स्टेशन होंगे। दो इंटरचेंज स्टेशन रहेंगे। संबंधित खबरें
प्लेटफॉर्म की भी मिलेगी सूचनायात्रियों को यह सुविधा पाने के लिए मोबाइल पर अलग से गूगल मैप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। वह यह सुविधा मौजूदा गूगल एप से उठा पाएंगे। उस जगह उन्हें पटना मेट्रो मैप के नाम से अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। निकटतम भविष्य में पटना मेट्रो सभी लाइन, रूट, किराया और प्लेटफॉर्म की सूचना गूगल मैप के साथ शेयर करने वाला है।
इस तरह पता चलेगा मेट्रो का रूट एवं किरायाअभी आप जब गूगल मैप पर एक से दूसरी जगह तक जाने के लिए विकल्प चुनते हैं तो आपको वह उसके लिए सभी उचित रूट के साथ ड्राइविंग डायरेक्शन दिखाता है। अब गूगल से समझौते के बाद पटना मेट्रो मैप में आपको एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने पर यात्री अपने पहले बताए गए गंतव्य एवं स्थान के हिसाब से मेट्रो के रूट एवं प्लेटफॉर्म, वहां तक जाने का किराया और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का रूट दिखाई देगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यात्री पूरे रूट की जानकारी ले सकेंगे।
गूगल मैप पर दिखेंगे यह मेट्रो स्टेशनसंबंधित खबरें
सगुना मोड़ मेट्रो स्टेशन, आरपीएस मोड़, गांधी मैदान, गंगा नदी, राजा बाजार, पटना जू, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुल हक स्टेडियम, आकाशवाणी, विद्युत भवन, पाटलिपुत्रा, पटना जंक्शन, विकास भवन, रुकनपुरा, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, मीठापुर, भूतनाथ, दानापुर स्टेशन और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन गूगल मैप पर दिखाई देंगे। बता दें सबसे पहले मलाही पकड़ी रूट पर पटना मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए इस रूट पर निर्माण कार्य भी 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष कार्य पूरा करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited