बदल जाएगा मधुबनी का मिजाज, कमला रिवर फ्रंट होगा गुलजार; सेल्फी प्वाइंट बना देगा आपका दिन

Kamla River Front: बिहार के मधुबनी में बह रही कमला नदी पर व्यू पॉइंट (कमला रिवर फ्रंट), बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के विकास का रास्ता साफ हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने इसकी आधारशिला रख दी है।

कमला रिवर फ्रंट

Kamla River Front: मधुबनीवासियों को भी जल्द पटना गंगा पथ की तरह नजारा मिलेगा। चूंकि, कमला नदी के किनारे बनाए जा रहे कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का पर्यटक स्थल के दृष्टिकोण से विकास किया जाएगा। इसकी आधारशिला बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने रख दी है। बताया गया कि पर्यटन विभाग मधुबनी के कंदर्पी घाट (अंधराठाढ़ी) एवं कन्हौली घाट (झंझारपुर) में कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण में 3.65 करोड़ रुपये, बाबा बिदेश्वर स्थान, झंझारपुर के विकास के लिए 5.01 करोड़ तथा शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर में पर्यटकीय आधारभूत संरचना के विकास के लिए 3.42 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

कमला नदी पर व्यू पॉइंट का निर्माण

मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र ही दोनों स्थलों पर पर्यटकों के लिए एक बेहतर व्यू पॉइंट के साथ ही कॉफी शॉप सहित अन्य जनसुविधाओं की उपलब्धता हो जाएगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग की स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। योजना के अनुसार, शांतिनाथ तालाब में घाट, तालाब के किनारे पाथ-वे, तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन, सेल्फी प्वाइंट, मंदिर परिसर का विकास जैसे फ्लोरिंग, लाइटिंग और ड्रेनेज से जुड़े कार्य किए जाएंगे। बाबा बिदेश्वर स्थान में दुकान, विवाह भवन, शौचालय, घाट एवं म्यूजिकल फाउंटेन, मेन गेट, चारदीवारी और मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास से दोनों मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के पदाधिकारी और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के क्रम में मधुबनी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की घोषणाएं की थी।

End Of Feed