बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता

कटिहार जिले में एक नाव के पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 15 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को बचा लिया गया है।

कटिहार में गंगा में नाव पलटी (फोटो- @prabhakarjourno)

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हुआ है। एक नाव हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

गंगा में पलटी नाव

बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसपर 15 लोग सवार थे।

End Of Feed