Bihar: मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह का आतंक, चंद घंटों में दो महिलाओं से चेन छिनतई; भीड़ ने की पिटाई

बिहार के मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह का आतंक फिर से शुरू हो गया है। जिले में कुछ ही घंटों के अंदर दो महिलाओं से चेन लूट की वारदात सामने आई है। दो बाइक सवार बदमाशों ने इसे अंजाम दिया है। हालांकि, एक बदमाश की जमकर पिटाई कर दी गई।

MUZAFFARPUR CCTV

महिला से चेन की लूट।

बिहार के मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह का आतंक धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर में दो महिलाओं से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर की पिटाई किया।

घटना सीसीटीवी में कैद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु के समीप एक महिला अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूटी से स्कूल पहुंचती है। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंच कर रुकता है और महिला से पता पूछते हुए गले से चेन झपट कर फरार हो जाते हैं। अपराधियों की पूरी करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम

इसके कुछ ही घंटे के बाद सदर थाना इलाके में ही बीबीगंज स्थित माई स्थान के पास बदमाशों ने दूसरी महिला का चेन लूट लिया। बताया जा रहा है कि कुछ महिला शादी समारोह को लेकर देवता पूजन को पहुंची थी। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और देवता पूजन में पहुंची महिला पिंकी देवी से चेन छिनतई कर फरार हो गया।

भीड़ ने की पिटाई

पीड़ित महिला मूल रूप से वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की रहने वाली है, जो एक शादी समारोह में यहां शमिल होने आई हुई थी। इसी बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी। वहीं, दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए अपराधी को अपने हिरासत में लेते हुए थाना पर लाया।

मामले को लेकर एसडीपीओ (टाऊन-2) विनिता सिंह ने बताया कि आज सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा दो महिलाओं से चेन छिनतई की गई है। एक महिला से चेन छिनतई करते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो कटिहार का रहने वाला है और संभवतः कोढा गिरोह का सदस्य हो सकता है पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited