Kolkata-Varanasi Expressway: बिहार में सुरंग के अंदर रफ्तार भरेंगी गाड़ियां, बन रहा 610 KM लंबा एक्सप्रेसवे

Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway: वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार में पहली रोड टनल (Road Tunnel) यानी सुरंग बनाई जाएगी। पांच किलोमीटर की ये रोड सुरंग देश के टॉप-10 टनल के मामले में छठवें स्थान पर दर्ज होगी। तो चलिए जानते हैं 610 किमी. लंबे इस एक्सप्रेसवे का कितना हिस्सा बिहार के हिस्से में आ रहा है और यह किन जिलों से होकर गुजरेगा?

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे सुरंग

मुख्य बातें
  • वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे 4 राज्य
  • बिहार में इस एक्सप्रेसवे पर बनेगी 5 किमी. लंबी सुरंग
  • टॉप-10 टनल में शामिल होगी बिहार की यह सुरंग

Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway: देश में कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) कारगर साबित हो रही है। इसके तहत तमाम राज्यों के शहरों को आपस में जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश के हिस्से में करीब 15 एक्सप्रेसवे हैं तो अब बिहार-बंगाल और झारखंड को भी हाईटेक सड़क मार्ग से जोड़ने की कवायत चल रही है। इन चारों राज्यों को एक साथ सड़क सूत्र में बांधने के लिए वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण 7 पैकेज में कराया जा रहा है। इसमें से 5 पैकेज में बिहार के कई हिस्सों को जोड़ते हुए एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। इस 610 किमी लंबाई वाले नए मार्ग की अनुमानित लागत 35,000 करोड़ बताई गई है। एक्सप्रेसवे 4 राज्यों से होकर गुजरेगा, जिसका 159 किमी लंबा हिस्सा बिहार के हिस्से आएगा, जिसमें पांच किलोमीटर की सुरंग बनाई जाएगी। आइये जानते हैं इस सड़क मार्ग की खासियतें क्या हैं और कहां-कहा से होकर गुजरेगा?

एक्सप्रेसवे

कैमूर की पहाड़ियों में बनेगा टनल (Varanasi-Kolkata Expressway Tunnel)

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार में पहली रोड टनल (Road Tunnel) बनाने के लिए एनएचएआई ने अनुमति दे दी है, जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है। यह सुरंग कैमूर जिला स्थित कैमूर की पहाड़ी)( Kaimur Hills में निर्मित की जाएगी, जो सोन नदी (Sone River) को पार करके सासाराम से औरंगाबाद को जोड़गी। कैमूर टनल (Kamoor Tunnel) देश की टॉप-10 लंबाई वाली सुरंगों (Top-10 Tunnel) में छठवें स्थान पर दर्ज होगी। इस ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के लिए बिहार में 136.7 किमी जमीन चिन्हित कर ली गई है। फेज-1 के निर्माण के लिए 1371 करोड़ खर्च होंगे।

विवरणविवरण का विवरण
टनल का नामकैमूर टनल (Kaimur Tunnel)
एक्सप्रेसवे का नामवाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway)
टनल की लंबाई5 किलोमीटर
टनल का स्थानकैमूर जिला, कैमूर की पहाड़ी (Kaimur Hills)
नदी का नामसोन नदी (Sone River)
जुड़ने वाले स्थानसासाराम और औरंगाबाद
देश में स्थानछठवें स्थान पर (टॉप-10 लंबाई वाली सुरंगों में)
बिहार में चिन्हित जमीन136.7 किमी
फेज-1 का निर्माण खर्च1371 करोड़ रुपये
End Of Feed