Patna News: वृंदावन की थीम पर सजा ISKCON Temple, चांदी के 251 कलश से होगा लड्डू गोपाल का अभिषेक

बिहार की गली-गली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। मंदिरों में मनमोह लेने वाली सजावट की गई है। पटना के इस्कॉन टेंपल को वृंदावन की थीम पर सजाया गया है। मध्यरात्री में नंदलाल का अभिषेक 251 चांदी के कलश से किया जाएगा।

वृंदावन की थीम पर सजा ISKCON Temple

बिहार के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को खूब सजाया गया है। जन्माष्टमी पर सब लोग कान्हा के रंग में रंगे हुए हैं। मंदिर और मठों में ही नहीं, यहां लोगों ने अपने-अपने घरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर ली है। जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना के इस्कॉन टेंपल में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज भगवान का 251 चांदी के कलश से अभिषेक किया जाएगा।

चांदी के कलश से होगा लड्डू गोपाल का अभिषेक

पटना के अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर, मीठापुर गौडिया मठ में धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है। इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सोमवार की शाम 7:15 बजे से शुरू होगा। इस्कॉन के नंद गोपाल दास ने बताया कि इस दौरान 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन शंख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा।

रात दो बजे तक पूजा करने की अनुमति

भक्तों में जन्माष्टमी का उत्साह देखते हुए रात दो बजे तक श्रद्धालुओं को मंदिर में आकर भगवान की पूजा-अर्चना की अनुमति दी गई है। इस दौरान अभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद कपाट 2 बजे तक खुले रहेंगे। भक्त अपने घरों में पूजा करने के बाद भी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं।
End Of Feed