जब लालू के लाल तेजप्रताप का पारा हुआ हाई, RJD कार्यकर्ता को धक्का देते हुए दबाया गला-Video
जिस युवक को तेज प्रताप यादव धक्का दे रहे हैं उस युवक का नाम सुमंत यादव है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो 22 अगस्त की है और तेज प्रताप यादव के ननिहाल फुलवरिया के सेलार कला गांव की ये वीडियो है, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं।
सुमंत यादव गोपालगंज के जिला केसरी और पहलवान बंका यादव के पुत्र हैं, तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्योंकि, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो उस वक्त की है जब लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव के साथ लंबे अरसे बाद ससुराल सेलार कला पहुंचे थे, लालू प्रसाद और उनकी पत्नी ससुराल में घर के अंदर प्रवेश कर गयीं।
तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया
बताया जा रहा है कि बाहर खड़े मंत्री तेजप्रताप यादव को सुमंत यादव ने जैसे ही नमस्ते किया, तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया, पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और लालू प्रसाद के पटना जाने के बाद वायरल कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited