बिहार से लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी; विदेशी हथियार जब्त

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से कई सारी विदेशी पिस्तौल जब्त की गई है। बताया गया है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, जिससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।

सांकेतिक फोटो।

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट चेकपोस्ट से पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। दोनों उस गैंग के शूटर हैं।

गिरफ्तारी के साथ हथियार जब्त

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना के आधार पर दो लोगों को कुचायकोट चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला निवासी कमल रावत और मुजफ्फरपुर जिला के संतनु शिवम के रूप में की गई है। इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार पिस्तौल बरामद की गई है।

विशेष टीम का गठन

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार लोगों से एसडीपीओ (सदर) के नेतृत्व में एसटीएफ, डीआईयू की टीम ने गहन पूछताछ की।
End Of Feed