Patna JP Ganga Path की जल्द एलसीटी घाट के पास से चालू होगी कनेक्टिविटी

Patna Jp Ganga Path New Way: पटना में इस साल लोगों को जाम की समस्या से और राहत मिलने वाली है। गंगा नदी किनारे बने जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। इससे लोगों को अधिक दूरी तय कर गंगा पथ से शहर के अंदर की सड़कों को प्रवेश की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। कनेक्टिविटी को लेकर अंतिम चरण में काम चल रहा है।

पटना जेपी गंगा पथ की एलसीटी घाट से अब होगी कनेक्टिविटी

मुख्य बातें
  • दीघा से दीदारगंज तक बनाया जाना है जेपी गंगा पथ
  • जेपी गंगा पथ की एलसीटी घाट से कनेक्टिविटी के लिए हो रही पिचिंग
  • इस साल कुल 16.5 किलोमीटर सड़क कर दी जाएगी चालू

Patna News: राजधानी में दीघा से दीदारगंज तक बनने वाला जेपी गंगा पथ की एक और कनेक्टिविटी तैयार हो गई है। इस सप्ताह में एलसीटी घाट से कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी। फिलहाल एप्रोच रोड की पिचिंग का काम चल रहा है। इसका निर्माण होते ही एलसीटी घाट की कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी। इससे सीधे तौर पर कुर्जी, पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड समेत कई इलाकों के लोगों को फायदा होगा। फिलहाल जेपी गंगा पथ से शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए लोगों को दीघा नहर पर जाना पड़ता है या गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास बनी कनेक्टिविटी के पास जाना होता है।

एलसीटी घाट कनेक्टिविटी के अलावा राजापुर के सामने टोल प्लाजा बनकर तैयार है। कुछ मशीन लगाई जानी है। अधिकारियों के मुताबिक इस साल प्रशासनिक भवन भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही 16.5 किलोमीटर लंबी सड़क चालू होने के बाद टोल टैक्स भी वाहन चालकों से वसूला जाना शुरू कर दिया जाएगा।

9 किलोमीटर में नया एलिवेटेड रोड बनाने का चल रहा काम

इस साल जेपी गंगा पथ 16.5 किलोमीटर में बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल 7.5 किलोमीटर में वाहनों का परिचालन हो रहा है। शेष 9 किलोमीटर नया एलिवेटेड रोड बनने का काम इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। इतना ही नहीं पटना सिटी क्षेत्र अंतर्गत गायघाट, कंगन घाट और पटना घाट तक कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी। शहर के अंदर से जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी बढ़ने से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और जेपी गंगा पथ पर भी वाहनों का दबाव कम रहेगा।

End Of Feed