बिहार में श्मशान में बनाई जा रही है शराब, तस्करों ने खोजा नायाब तरीका

wine making in the crematorium: बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है। लेकिन शराब तस्करों ने रास्ते निकाल ही लिए हैं। अब श्मशान घाटों पर शराब बनाने का काम हो रहा है।

बिहार में श्मशान घाट में शराब बनाने का काम

wine making in the crematorium: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही तस्कर और पुलिस के बीच तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाला खेल चल रहा है। पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए हर कोशिश कर रही है, तो तस्कर भी शराब तस्करी के लिए रोज नए और एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके ढूंढ रहे हैं।पिछले दिनों गया जिले के डोभी में एक एंबुलेंस में रखे ताबूत से शव नहीं, बल्कि शराब की बोतलें निकलने लगी थीं। शराब तस्करों के इस नए तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई थी।इस भंडाफोड़ को अभी कुछ दिन गुजरे ही हैं कि मुजफ्फरपुर में श्मशान घाट पर ही शराब की अवैध भट्टी का भंडाफोड़ किया है। श्मशान घाट पर शराब बनाने की व्यवस्था देख पुलिस के होश उड़ गए। शराब बनाने के लिए श्मशान घाट को ही अड्डा बना लिया गया था।

इस तरह से शराब बनाने का काम

बताया जाता है कि लोगों की नजर से बचने के लिए तस्कर अर्थी पर शराब बनाने के सामान को लेकर श्मशान घाट जाते थे, और कुछ दूर जाकर भट्ठी तैयार करके उसमें देसी शराब बनाते थे।भट्ठी से धुआं निकलता देखकर लोगों को शराब बनाने का शक भी नहीं होता था, लोग किसी शव के जलने की बात समझकर अनदेखा कर देते थे। कुछ दिनों से यह खेल चल रहा था। जब कुछ लोगों को शक हुआ, तो इसकी भनक पुलिस को भी जा लगी।पुलिस ने लोगों के द्वारा मिली इस सूचना पर बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर गांव के श्मशान घाट में छापेमारी की, तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने यहां से शराब बनाने के कई सामान बरामद किए हैं।

End Of Feed