Bihar News: वैशाली में उत्पाद विभाग के जवानों पर शराब कारोबारियों का हमला, जान बचाकर भागी टीम, देखें वीडियो
वैशाली में शराब भट्टी की छापेमारी के लिए पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला किया। जिसमें कई जवान घायल हो गए और एक की हालत गंभीर है।
छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
- उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
- शराब कारोबारियों ने लाठी-डंडों से पीटा
- एक जवान की हालत नाजुक
वैशाली में शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। जवानों की टीम रविवार को शराब भट्टियों को तोड़ने के लिए गई थी। इसी दौरान शराब कारोबारियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ाते हुए लाड़ी डंडों से जमकर पीटा। जिसके कारण जवानों को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस हमले का ड्रोन वीडियो में सामने आया है।
छापेमारी के दौरान हमला
उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र के सैकड़ों शराब कारोबारी अवैध शराब का उत्पाद कर रहे हैं। जिसे पीकर आम लोग बीमार पड़ रहे हैं और युवा पीढ़ी पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस शराब निर्माण को लेकर लगातार मिल रही इस सूचना के कारण उत्पाद विभाग की टीम ने वहां जाकर छापेमारी की। इसी दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में शराब कारोबारी आ गए और जवानों के साथ मारपीट करने लगे।
एक जवान हुए घायल
पुलिस जवानों को इस हमले से खुद को बचाने के लिए कई राउंड की फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद कारोबारी दियारा क्षेत्र में भाग गए। इस हमले में कई जवानों को गंभीर चोटे आईं हैं और एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। अन्य घायल जवानों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited