Bihar News : मिड डे मील की खिचड़ी में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाकर 40 बच्‍चों की तबियत बिगड़ी

Bihar News : बिहार के छपरा जिले में एक स्‍कूल के मिड डे मील में मरी हुई छिपकली पाई गई। खाना खाकर 40 बच्‍चों की तबियत मौके पर ही बिगड़ गई। स्‍कूल प्रशासन ने बच्‍चों को उल्‍टी करते देख उन्‍हें सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

मिड डे मील का खाना खाकर बच्‍चे बीमार। (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar News : बिहार के छपरा जिले से आज फिर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां पर मिड डे मील का खाना 40 बच्‍चों के लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल, यहां के सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रसुलपुर टिकुलिया टोला डुमरी में मिड डे मील में खिचड़ी बनी थी। जिसमें छिपकली मिलने के बाद भी वो खिचड़ी बच्‍चों को परोस दी गई। इस खाने को ग्रहण करने के बाद यहां पर 35 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

इस तरह घटना का पता चला

संबंधित खबरें

विद्यालय में रोज की तरह आपूर्ति करने वाली एनजीओ के द्वारा खाना भेजा गया था, जिसे खाने के बाद बच्‍चों की हालत बिगड़ने लगी। स्‍कूल के अध्‍यापकों ने बच्‍चों को उल्‍टी करते हुए देखा तो उन्‍हें सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया। बाद में खाने की जांच की गई तो उसमें से मरी हुई छिपकली बाहर निकली। स्‍कूल की हेड मास्‍टर सुमन कुमारी बताती हैं कि एनजीओ की ओर से रोज खाना बनकर आता है। बच्‍चों की हालत जब बिगड़ते हुए देखी तो खाने की जांच की गई और उसमें मरी हुई छिपकली निकली।

संबंधित खबरें
End Of Feed