Bihar News : मिड डे मील की खिचड़ी में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाकर 40 बच्चों की तबियत बिगड़ी
Bihar News : बिहार के छपरा जिले में एक स्कूल के मिड डे मील में मरी हुई छिपकली पाई गई। खाना खाकर 40 बच्चों की तबियत मौके पर ही बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उल्टी करते देख उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिड डे मील का खाना खाकर बच्चे बीमार। (प्रतीकात्मक फोटो)
Bihar News : बिहार के छपरा जिले से आज फिर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां पर मिड डे मील का खाना 40 बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल, यहां के सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रसुलपुर टिकुलिया टोला डुमरी में मिड डे मील में खिचड़ी बनी थी। जिसमें छिपकली मिलने के बाद भी वो खिचड़ी बच्चों को परोस दी गई। इस खाने को ग्रहण करने के बाद यहां पर 35 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। संबंधित खबरें
इस तरह घटना का पता चला
विद्यालय में रोज की तरह आपूर्ति करने वाली एनजीओ के द्वारा खाना भेजा गया था, जिसे खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को उल्टी करते हुए देखा तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में खाने की जांच की गई तो उसमें से मरी हुई छिपकली बाहर निकली। स्कूल की हेड मास्टर सुमन कुमारी बताती हैं कि एनजीओ की ओर से रोज खाना बनकर आता है। बच्चों की हालत जब बिगड़ते हुए देखी तो खाने की जांच की गई और उसमें मरी हुई छिपकली निकली। संबंधित खबरें
क्या बोले अधिकारी
जैसे ही पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीओ संजय राय को मिली फौरन वे मौके पर पहुंचे और बीमार बच्चों का जायजा लिया। उन्होंने बताया है कि बीमार हुए बच्चे खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं और सही तरीके से बच्चों का उपचार कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा गहनता से मामले की जांच कराई जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया गया है। संबंधित खबरें
पहले भी हो चुका ऐसा ही कांड
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बिहार में स्कूली बच्चे मिड डे मील का खाना खाकर बीमार पड़े हैं। इससे पहले भी छपरा में देश मिड डे मील कांड हो चुका है, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि ये सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीओ ने बताया है कि गुरुवार को हुई घटना चिंतनीय है मामले की जांच कराई जाएगी। फूड इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दे दी गई है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited