Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Bihar: जानिए कौन हैं जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा सीट के प्रमुख उम्मीदवार

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Jamui, Gaya, Aurangabad, Nawada: लोकतंत्र में मतदान का दिन वह दिन होता है, जब जनता नेताओं के पांच साल के काम पर अपना आंकलन EVM में कैद करती है। बिहार की चार सीटों पर वोट की चोट लगने का समय आ गया है। जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा सीट पर जानिए प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं-

बिहार की चार सीटों के प्रमुख उम्मीदवार

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting: कई दिनों से चल रहा प्रचार का शोर बुधवार 17 अप्रैल की शाम को थम चुका है। मतदान का दिन भी आ ही गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सात चरणों में मतदान हो रहा है, जिसका पहला चरण शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा। शुक्रवार सुबह 7 बजे से पहले चरण की सभी सीटों के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो जाएंगी। इस चरण में बिहार की चार सीटों जमुई (Jamui), गया (Gaya), औरंगाबाद (Aurangabad) और नवादा (Nawada) में मतदान हो रहा है। इससे पहले की आप शुक्रवार सुबह-सुबह मतदान के लिए निकलें, जान लें आपके क्षेत्र में प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं।

जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Constituency)जमुई बिहार की कुल 40 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। साल 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद साल 2008 में यह निर्वाचन क्षेत्र फिर से अस्तित्व में आया है। बिहार की राजधानी पटना से 166 किमी दूर जमुई महत्वपूर्ण सीट है। यहां पर कुल 17.6 लाख मतदाता हैं, जिनमें से अधिकतर ग्रामीण मतदाता हैं। माना जाता है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर को जमुई में ही दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुइ थी, इसलिए यह जैन समुदाय के लिए यह पवित्र स्थान है।

बिहार में जमुई लोकसभा सीट बहुत महत्वपूर्ण सीट है। विशेषतौर पर केंद्र में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के लिए क्योंकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान चुनाव जीते थे। उस समय उन्हें 5 लाख, 29 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। चिराग पासवान अब लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं और गठबंधन में यह सीट उन्हीं की पार्टी को मिली है। चिराग पासवान ने यहां से अरुण भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अर्चना रविदास यहां से मैदान में हैं। मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी बिहार में चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से एक सीट जमुई भी है। उन्होंने यहां से सकलदेव दास को अपना प्रत्याशी बनाया है। ध्यान देने लायक बात यह है कि BSP के उम्मीदवार भी उसी जाति से आते हैं, जिससे RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास हैं।

End Of Feed