लोगों को मतदान के लिए इस तरह से जागरुक कर रहे डीएम, हर कोई हो रहा मुरीद

पटना में लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक किया जा रहा है। पटना डीएम लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए कह रहे हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है और घर-घर जाकर वोट डालने की अपील की जा रही है।

Voter Awareness Campaign

मतदाता जागरुकता अभियान (फोटो साभार - istock)

Lok Sabha Election 2024: पटना में लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं और उन्हें रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए कह रहे हैं। लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नॉक द डोर, नो योर बूथ और कास्ट योर वोट अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निकाय की कचरा संग्रहण गाड़ियों में वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए जिंगल्स बज रहे हैं। इसके अलावा कम वोटिंग वाले पोलिंग बूथों पर पदयात्रा भी निकाली गई है।

लोगों से मतदान की अपील कर रहे डीएम

पटना के पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को वोटिंग होगी। जिसमें अब सिर्फ 33 दिन ही बचे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट देने जाएं। पटना डीएम लोगों से वोट डालने के लिए अपील करते हुए कह रहे हैं कि पांच साल में आपका पांच मिनट का समय लोकतंत्र की नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा है कि मतदान का दिन कर्तव्य का दिन है और यह वोटर्स के सशक्तिकरण का भी दिन है। जिन क्षेत्रों में डीएम नहीं पहुंचे हैं, वहां पर उनका संदेश पत्र सौंपकर लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। मतदाता जागरुकता अभियान में जीविका दीदियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें - संभल सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

घर-घर जाकर किया जा रहा जागरुक

लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नॉक द डोर अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट में मतदाता मिलन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा कल्याण विभाग, आइसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, सहायक निर्वाची अधिकारी और नगर निकाय के कर्मी घर-घर जाकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को उनके बूथ के बारे में भी बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वे किन 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों से वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर उन्हें कोई समस्या हो तो वे टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited