लोगों को मतदान के लिए इस तरह से जागरुक कर रहे डीएम, हर कोई हो रहा मुरीद

पटना में लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक किया जा रहा है। पटना डीएम लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए कह रहे हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है और घर-घर जाकर वोट डालने की अपील की जा रही है।

मतदाता जागरुकता अभियान (फोटो साभार - istock)

Lok Sabha Election 2024: पटना में लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं और उन्हें रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए कह रहे हैं। लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नॉक द डोर, नो योर बूथ और कास्ट योर वोट अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निकाय की कचरा संग्रहण गाड़ियों में वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए जिंगल्स बज रहे हैं। इसके अलावा कम वोटिंग वाले पोलिंग बूथों पर पदयात्रा भी निकाली गई है।

लोगों से मतदान की अपील कर रहे डीएम

पटना के पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को वोटिंग होगी। जिसमें अब सिर्फ 33 दिन ही बचे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट देने जाएं। पटना डीएम लोगों से वोट डालने के लिए अपील करते हुए कह रहे हैं कि पांच साल में आपका पांच मिनट का समय लोकतंत्र की नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा है कि मतदान का दिन कर्तव्य का दिन है और यह वोटर्स के सशक्तिकरण का भी दिन है। जिन क्षेत्रों में डीएम नहीं पहुंचे हैं, वहां पर उनका संदेश पत्र सौंपकर लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। मतदाता जागरुकता अभियान में जीविका दीदियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

End Of Feed