Patna: पटना की बैंक में दिनदहाड़े लूट, 21 लाख रुपये लेकर भागे बदमाश

पटना के एक बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हिथायार के दम पर बैंक के कर्मचारियों को एक कमरे बंद किया और फिर 21 लाख रुपये लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है-

loot

प्रतीकात्मक तस्वीर

Patna: बिहार के पटना से एक बार फिर लूट का मामला सामने आया है। सोमवार को पटना के दुल्हिन बाजार थानाक्षेत्र के जमुई कोरैया गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक बैंक को निशाना बनाया और करीब 21 लाख रुपए लेकर भाग गए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। लुटेरों की संख्या चार से पांच थी, जो हथियार से लैस थे। हथियार के दम पर बदमाशों ने बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हथियार के दम पर लूटा बैंक
जानकारी के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दुल्हिन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक खुलने के कुछ ही देर के बाद 4 से 5 की संख्या में अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के दम पर बैंक के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद ये बमदमाश वहां से करीब 21 लाख रुपए लूटकर रफूचक्कर हो गए।
21 लाख लेकर भागे बदमाश
पटना (वेस्ट) के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया कि बैंक मैनेजर से मिली सूचना के मुताबिक अब तक 21 लाख रुपए के लूट की जानकारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कि श्वान दस्ते और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। लुटेरे भागने के क्रम में डीवीआर अपने साथ ले गए हैं। उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है। बताया जाता है कि लुटेरों की संख्या चार से पांच थी, जो हथियार से लैस थे। सभी लुटेरे युवा बताए जा रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार में बैंक, ज्वेलरी शॉप और पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
(इनपुट-IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited