Valentine in Patna: पटना में इन रेस्टोरेंट और कैफे में प्रेमी जोड़े मना सकते हैं प्रपोज डे
Best Cafe in Patna: राजधानी में वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है। वैलेंटाइन के दूसरे दिन प्रपोज डे पर प्रेमी जोड़े प्यार का इजहार करने के बाद लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए दो दिन पहले से ही सभी रेस्तरां एवं कैफे भी तैयार हैं।
एमवी गंगा विहार क्रूज पर सवार होकर इस पल को बना सकते हैं खास
मुख्य बातें
- गंगा की लहरों पर लजीज व्यंजन खाते हुए बीताए पार्टनर के साथ समय
- एमवी गंगा विहार क्रूज पर सवार होकर गंगा की करें सैर
- सगुना मोड़ स्थित रेस्तरां में जाकर इस दिन बना सकते हैं खास
Best Cafe in Patna For valentine: पटना में इस वैलेंटाइन को प्रेमी जोड़े बेहद खास बना सकते हैं। पांच साल बाद शहर में गंगा नदी पर एमवी गंगा विहार क्रूज का संचालन शुरू हो गया है। प्रेमी जोड़े इस क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही लजीज व्यंजन भी इस क्रूज पर खा सकते हैं। इतना ही नहीं इस फ्लोटिंग रेस्तरां को बुक भी कर सकते हैं। पूरे रेस्तरां को बुक कर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।
दो घंटे के लिए फ्लोटिंग रेस्तरां बुक करने के लिए 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। तीन घंटे की बुकिंग के लिए 35 हजार, 4 घंटे की बुकिंग के लिए 45 हजार, 5 घंटे की बुकिंग के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। इस बुकिंग में आपको खाना, स्नैक्स, कोल्ड ड्रिक्स, चाय, काफी भी मिलेगा। क्रूज पर खाने के साथ-साथ म्यूजिक की भी व्यवस्था है।
बुफे रेस्तरां के भी विकल्पशहर के न्यू डाकबंगला रोड पर एक बुफे रेस्तरां है। यह अनूठा रेस्तरां है। यहां की बिरयानी काफी अच्छी होती है। ऑनलाइन ऑर्डर करके भी यहां से खाना मंगवा सकते हैं। छह साल से कम उम्र के बच्चे को यहां मुफ्त में खाना मिलता है। ऐसे में शादीशुदा कपल यहां जा सकते हैं। फ्रेजर रोड में भी एक बुफे रेस्तरां है। इस जगह आपको बीबीक्यू किस्मों, इंडियन फूड, विदेशी मीट, ड्रोल-योग्य डेसर्ट मिलता है। दक्षिणी गांधी मैदान स्थित एक रेस्तरां में आपको शाकाहारी खाने में बहुत से व्यंजन मिलते हैं। यहां दाल फ्राई तड़का, वेज पुलाव, स्टीम्ड राइस, मिक्स वेज रायता समेत कई व्यंजन मिलते हैं।
खाने के साथ सेल्फी के लिए मशहूर है यह रेस्तरांशहर के सगुना मोड़ का हाल में एक रेस्तरां खुला है, जो काफी चर्चित है। इसकी वजह यहां के लजीज व्यंजन के साथ जेल केबिन है। यह पूरा रेस्तरां जेल थीम पर बनाया गया है। यहां आने वाले लोगों को जेल के अंदर बंद कर खाना भरोसा जाता है। ग्राहकों को हथकड़ी भी लगाई जाती है। ऐसे में यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही। यहां आने वाले लोग इस अलग तरह की थीम के कारण एक-दो सेल्फी भी जरूर लेते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited