ट्रेन का गेट बंद होने से फूट रहा महाकुंभ जाने वालों का गुस्सा, कटिहार स्टेशन पर भीड़ ने बांस-लाठी से किया हमला, देखें वीडियो
Heavy Crowd at Katihar station: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर देर रात सीमांचल एक्सप्रेस से बेकाबू भीड़ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्लेटफॉर्म पर जमा भीड़ ट्रेन का दरवाजा खुलवाने के लिए बांस और लाठी से खिड़की पर हमला कर रही है। इस दौरान ये लोग ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को लाठी से चोट पहुंचाते भी दिखे।
Heavy Crowd at Katihar station: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बहुत मारामारी देखने को मिल रही है। स्टेशनों के प्लेटफॉर्म प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से खचाखच भरे हुए हैं। स्टेशन पर भारी भीड़ को देखकर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री अंदर से गेट बंद कर ले रहे हैं। जिस कारण कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी ट्रेन में चढने नहीं मिल रहा है। जिससे यात्रियों का गुस्सा फूट रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार के सीमांचल क्षेत्र के कटिहार रेलवे स्टेशन से आया है। जहां ट्रेन का गेट अंदर से बंद होने के कारण यात्री आक्रोशित हो गए। उन्होंने बांस और लाठी से ट्रेन की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीमांचल एक्सप्रेस पर लाठी-डंडो से हमला
सीमांचल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन कटिहार जंक्शन पर देर रात महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी स्टेशन से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आई। जिसमें इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह ट्रेन नेपाल बॉर्डर के करीब स्टेशन से चलती है, ऐसे में इस ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी होते हैं। जब यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर आई, तो यात्रियों ने इसमें चढ़ने की कोशिश की। लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ देखकर कोच के गेट को अंदर से बंद कर लिया। जिस कारण बाहर जमा भीड़ आक्रोशित हो गई और इन लोगों ने ट्रेन की खिड़की पर बांस व लाठी से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर जमा कुछ यात्री ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों को लाठी से चोट पहुंचाते हुए भी नजर आए।
ये भी पढ़ें - Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज से अपने घर को लौटेंगे कल्पवासी
भीड़ के आगे सारी व्यवस्था फेल
रेलवे स्टेशन से ऐसी वीडियो आने के बाद कटिहार रेल प्रशासन ने व्यवस्था को मजबूत करने की भी कोशिश की। लेकिन बेकाबू भीड़ के सामने सब कुछ फेल है। कटिहार स्टेशन से देर रात सीमांचल ट्रेन की ऐसे हालात के कारण कई कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी मज़बूरी मे ट्रेन को छोड़ना पड़ा। हालांकि अधिकारी और रेल पुलिस के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश जरूर की। लेकिन भीड़ के सामने सब बेबस दिखे।
स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर हुआ पथराव
इससे पहले बिहार के समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। जहां स्टेशन पर भीड़ को देखकर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में सवार यात्रियों ने बोगियों के गेट अंदर से बंद कर लिए। जिससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और गेट खुलवाने का भी प्रयास किया। जब अंदर के यात्रियों ने गेट नहीं खोला तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने पथराव करके ट्रेन की खिड़की का शीशा ही तोड़ डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 3 July 2025 LIVE: देशभर में मानसून हुआ एक्टिव; उमस और गर्मी से त्रस्त हुई दिल्ली, राजस्थान के इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Varanasi: गंगा में गहराया बाढ़ का खतरा; काशी के घाट और मंदिर हुए जलमग्न, NDRF और जल पुलिस अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट

Guna News: भारी बारिश के बाद तालाब बना मौत का ताल, नहाने गए दो भाइयों ने गंवाई जान

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का कहर; 26 जिलों में IMD का अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited