Ram Navami पर तड़के 2:15 बजे खुलेगा महावीर मंदिर, आज शाम से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

Ram Navami 2024: रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में तड़के 2:15 बजे ही भक्तों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए आज शाम से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

पटना का महावीर मंदिर

Ram Navami 2024: पटना में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर बुधवार तड़के 2:15 बजे खुल जाएगा और भक्तों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। रामनवमी के दिन मंदिर में करीब चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर में जाने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है और श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाए गए हैं। रामनवमी के दिन महावीर मंदिर के गर्मगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती तड़के 2 बजे होगी। श्रद्धालु सुबह 2:15 बजे से मंदिर में प्रसाद चढ़ा सकेंगे। बुधवार को प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों को लाइन लगाकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आना होगा। वहीं बिना प्रसाद वाले भक्त पूर्वी द्वार से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आ सकेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महावीर मंदिर से जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंगलवार यानी आज शाम से बुधवार रात 11 बजे तक पटना के कई रास्तों पर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी और कई जगह रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार रामनवमी पर महावीर मंदिर, पटना जंक्शन गोलंबर से लेकर आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार की रात 9 बजे से बुधवार तक पुलिस बल दो शिफ्टों में तैनात की गई है। रामनवमी के अवसर पर 51 जुलूसों को लाइसेंस दिया गया है। बुधवार की शाम को पूरे शहर में डाकबंगला गोलंबर तक जुलूस आएंगे। वहीं जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस को स्वामीनंदन तिराहे से एसपी वर्मा रोड की ओर जाना होगा।

इन रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

  • रामनवमी के अवसर पर डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन के बीच वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
  • आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर और पटना जंक्शन के बीच भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • वीरचंद्र पटेल से अदालतगंज रोड पर भी वाहनों के आने पर रोक रहेगी।
  • मंगलवार शाम से महावीर मंदिर के पास वीणा सिनेमा तक वाहन नहीं चलेंगे।
  • बुद्धमार्ग फ्लाईओवर के नीचे वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।
  • अदालतगंज रोड पर पूरब से पश्चिम की ओर जाने वाला ट्रैफिक वन-वे रखा गया है।
  • गोरियाटोली और करविगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहनों को जमाल रोड से यू-टर्न लेकर वापस जाना होगा।
  • एग्जीबिशन रोड से गोरियाटोली तक वाहनों के जाने की अनुमति होगी, लेकिन जमाल रोड दक्षिण से वाहन यू-टर्न लेंगे।
End Of Feed