Patna Road Accident: अटल पथ पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत और एक के पेट में घुसी रॉड

Patna Road Accident: पटना के अटल पथ पर एक एसयूवी कार की डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी। सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एक युवक की मौत हो गई है।

पटना के अटल पथ भीषण सड़क हादसा

Patna Road Accident: पटना के अटल पथ पर एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे जा पलटी। इस दौरान गाड़ी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है और एक के पेट में रॉड घुसने की जानकारी सामने आई है। सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घालयों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही कार अटल पथ से आर ब्लॉक की तरफ जा रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित होने से कार की डिवाइडर से टक्कर हुई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे किनारे जाकर पलट गई। सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। तेज आवाज के साथ कार पलटने पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में चार युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक ही कार चला रहा था। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

युवक के आर पार हुई रॉड

डिवाइडर से टकराने के बाद कार के पलटने से एक युवक के पेट में रॉड घुसकर आर-पार हो गई है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अन्य 2 युवकों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

End Of Feed