बिहार में शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पुरुष टीचर हुआ 'प्रेगनेंट'; जानें पूरा मामला
बिहार में शिक्षा विभाग का गजब कारनामा दिखा है। वैशाली जिले में पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश दिया गया है, जिसके बाद यह बात पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है।
फाइल फोटो।
कई विभागों में महिलाओं को गर्भवती होने के बाद मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान है, लेकिन अगर किसी पुरुष कर्मचारी को मातृत्व अवकाश दिया जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? यह जानकार आपको मजाक समझ आ रहा होगा, लेकिन यह एक सौ प्रतिशत सत्य है। ऐसा ही एक मामला बिहार के शिक्षा विभाग में सामने आया है, जहां एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश मिला है। हालांकि विभाग इसे तकनीकी गड़बड़ी बता रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला अवकाश का है। बिहार के वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओसती उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मातृत्व अवकाश के तहत 2 दिसंबर से 10 दिसंबर छुट्टी दी गयी। इसका खुलासा शिक्षा विभाग के पोर्टल से हुआ है। जहां यह उल्लेख किया गया है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार मातृत्व अवकाश के कारण गैरहाजिर थे।
लोगों के बीच चर्चा का विषय
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा विभाग को लेकर तरह -तरह के मजाक बनने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर भी लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग का आया बयान
इस मामले का खुलासा होने के बाद विभाग ने भी अपनी गलती स्वीकार की है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी इसे तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए कहती हैं कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश नही मिलता है। यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण पोर्टल में दर्ज हो गया है। बता दें कि बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Kal Ka Mausam, [25 DEC 2024]: Delhi NCR में बारिश से बदला मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड; जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Delhi: ध्वस्त कर फिर से बनाया जाएगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, मकान मालिकों को मिलेगा इतना किराया
Project Setu: 'प्रोजेक्ट सेतु' ने आसान किया सरकार का काम, एक साल में हुईं इतनी समीक्षाएं; 60% का हुआ समाधान
महाराष्ट्र में बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच बारिश की संभावना; IMD ने जारी किया येलो Alert
10 साल में केजरीवाल की योजनाओं ने दिल्ली के लोगों को पहुंचाया इतनी रकम का फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited