पति को चरित्र पर था शक, भरी पंचायत में पत्नी का सिर मुंडवाया; Video Viral

बिहार के हाजीपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी का सिर मुंडवा रहा है। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

Bihar Police

बिहार पुलिस की फाइल फोटो

महिलाएं हमारे समाज का आधा हिस्सा हैं, लेकिन आज भी उन्हें पुरुष प्रधान समाज में पुरुषों की तरह अधिकार नहीं हैं। पुरुष पर-स्त्री गमन को अपने लिए तमगे की तरह देखता है। लेकिन महिलाओं के लिए यौन सुचिता शुद्धि का प्रमाण माना जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के हाजीपुर (Hajipur) से सामने आया है। एक शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, बस फिर क्या था, भरी पंचायत में उसने पत्नी का सिर मुंडवा दिया। जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया।

पंचायत के सामने महिला के सिर मुंडवाने का मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपित को पकड़कर उससे पूछताछ की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी शक में उसने पत्नी का सिर मुंडवा दिया।

शर्मनाक और चिंताजनक बात तो यह है कि यह पूरी घटना पंचायत वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों के सामने हुई। लेकिन न तो पंचायत वार्ड पार्षद और न ही किसी अन्य ने इसे रोकने की कोशिश की। जब महिला के सिर मुंडवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और महिला के पति को गिरफ्तार किया।

घटना हाजीपुर जिले के थाना महनार इलाके की है। यहां के देशराजपुर में निवासी राम दयाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में एक रिश्तेदार के यहां गई थी। पति राम दयाल वहां पहुंचा और उसे घर लेकर आ गया। इसके बाद उसने पंचायत बुलाई और पूरे गांव के सामने उसका सिर मुंडवा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited