Manjari Jaruhar: 19 की उम्र में शादी...अलगाव, फिर बिहार की पहली महिला आईपीएस बनकर रचा इतिहास
मंजरी जरुहर की कहानी इसलिए खास है क्योंकि महज 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई। लेकिन शादी ज्यादा नहीं चली। इसके बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और कामयाबी की कहानी लिखी।
मंजरी जरुहर (Facebook)
Who is
कौन हैं मंजरी जरुहर?
बिहार की पहली महिला अधिकारी मंजरी जरुहर अब सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उनकी कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है। मंजरी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि कैसे वह आईपीएस बनीं और उन्हें इसकी प्रेरणा कहां से मिली। उनका कहना है कि अपने पूरे करियर में उन्होंने महिलाओं की दुर्दशा देखी है। मंजरी जरुहर ने कहा कि जब वह इस पितृसत्तात्मक समाज के सख्त रीति-रिवाजों की शिकार हुईं, तो इसका उन पर गहरा असर पड़ा। कम उम्र से ही समाज लड़कियों में एक अच्छी गृहिणी होने के साथ-साथ घरेलू कामों को निभाने की उम्मीदें करता है।
महिलाओं से उनकी शैक्षणिक सफलता के साथ-साथ घरेलू काम में कुशल होने की उम्मीद की जाती है। मंजरी की कहानी इसलिए खास है क्योंकि महज 19 साल की उम्मर में उनकी शादी हो गई। लेकिन शादी ज्यादा नहीं चली। शादी टूटने के बाद भी उन्होंने बिना किसी पर निर्भर हुए खुद को संभाला और कामयाबी की कहानी लिखी। उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी।
मंजरी जरुहर ने कहा कि उनके परिवार में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी थे, जिनका काफी सम्मान किया जाता था और वे प्रतिष्ठित पदों पर थे। उनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने आईपीएस अधिकारी बनने की अपनी यात्रा शुरू की। वे दिल्ली आईं और एक कोचिंग संस्थान में कक्षाएं लेना शुरू किया।
1976 में सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा पास की
उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और 1976 में मंजरी ने सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा पास की। मंजरी जरुहर देश की पहली पांच महिला आईपीएस अधिकारियों में से एक थीं। उसी समय वह बिहार की पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी बनीं। बिहार की पहली महिला आईपीएस मंजरी जरुहर ने रिटायर होने के बाद लिखना शुरू किया और 'मैडम सर' नाम से एक पुस्तक भी प्रकाशित की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited