बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक, दलितों के 80 घर फूंके; अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी थी। गांव के लोगों का दावा है कि काफी घर इस आग में जलकर खाक हो गए। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं।

nawada fire news

घटनास्थल की तस्वीर।

मुख्य बातें
  • जमीन विवाद को लेकर आगजनी।
  • दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग।
  • घटना को लेकर सरकार पर आरोप।
Nawada News: बिहार के नवादा जिले में बुधवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने करीब 80 घरों में आग लगा दी। आगजनी के दौरान हवाई फायरिंग भी गई। नवादा की ये घटना पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैल चुकी है। विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस मामले को उठाया है और बिहार सरकार पर आरोप लगाए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मायावती समेत कई अन्य नेताओं ने घरों को फूंकने की इस घटना को लेकर डबल इंजन की सरकार को घेरा है।

नवादा के मुफस्सिल इलाके की घटना

नवादा की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके में हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने कि शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि नवादा के मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया। आग बुझाने में कुछ समय लगा। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब सात बजे पुलिस का एक दल आया और घरों में आग लगाना शुरू कर दिया।

अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार?

घटनास्थल पहुंचे अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना के पीछे जमीन विवाद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आगजनी में शामिल लोगों द्वारा हवा में गोलियां भी चलाईं। अधिकारी ने बताया कि इलाके में प्रयाप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

वहीं, इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के खिलाफ अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
राहुल गांधी ने कहा, ''भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं- भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं।'' उन्होंने बिहार सरकार और राज्य पुलिस से इस अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

खरगे ने डबल इंजन सरकार से मांगा जवाब

इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया कि यह ‘‘डबल इंजन सरकार’’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है। खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।''

मायावती ने दलितों को न्याय देने की मांग उठाई

इसके अलावा इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई। उन्होंने कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited