Patna Road Accident : पटना में बड़ा हादसा, ऑटो-JCB की टक्कर में 7 लोगों की मौत

Patna Road accident : पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ऑटो-जेसीबी की सीधी टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई।

पटना रोड एक्सीडेंट

Patna Road accident : पटना में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ऑटो ने पटना मेट्रो का काम कर रही जेसीबी में सीधे टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ की बताई जा रही है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे में एक शख्स घायल बताया जा रहा है।

ऑटो ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

हादसा पटना के न्यू बायपास स्थित राम लखन पथ NH-30 का है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे के आसपास एक ऑटो पर सवार होकर 8 लोग कहीं जा रहे है। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो के ड्राइवर ने पटना मेट्रो के कार्य में लगी जेसीबी से जा टकराया। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां, बारी-बारी से 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल मुकेश कुमार साहनी 29 मोतिहारी के रहने वाले हैं वो भी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ऑटो से कहीं जा रहे थे। फिलहाल, घायल का इलाज चल रहा है।

End Of Feed